यूपी में खतरों के खिलाड़ी, एक बाइक पर सवार हुए छह युवक, अब पुलिस ने लिया ये बड़ा एक्शन

Stunt Bikers In Bareilly: बरेली- नैनीताल फोरलेन हाईवे पर स्टंटबाजी करते बाइक सवार युवकों का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया। तीन बाइकों पर 14 युवकों का स्टंट करते सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइकों के चालान काट दिए हैं साथ ही जब्त भी कर लिया है।

बरेली में बाइक पर स्टंट करने वालों पर कार्रवाई

मुख्य बातें
  • बरेली में तीन बाइक पर 14 युवकों की स्टंटबाजी
  • खतरनाक तरीके से बाइक चलाते दिखाई दिखे युवक
  • वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तीनों बाइकों के काटे चालान


Stunt Bikers In Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां सड़क पर स्टंटबाजी करते बाइक सवार युवकों का वीडियो वायरल हो रहा है। बरेली- नैनीताल फोरलेन हाईवे पर तीन बाइकों पर 14 युवक स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं। एक बाइक पर छह युवक और बाकी दो बाइकों पर आठ युवक बैठे हैं। वीडियो रविवार का बताया जा रहा है। वीडियो में युवक खतरनाक तरीके से बाइक चलाते दिखाई दे रहे हैं। इन युवकों को न तो अपनी जान की फ्रिक है और ना ही दूसरों की परवाह है। साथ ही यातायात नियमों की धज्जियां भी उड़ा रहे हैं। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद देवरनिया पुलिस ने तीनों बाइकों के चालान काट दिए हैं।

संबंधित खबरें

जानकारी के अनुसार, बरेली-नैनीताल हाईवे पर तीन बाइकों पर 14 लड़कों ने खतरनाक स्टंट दिखाए। इनका वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो में युवक बैठे स्टंट करते हुए रील बनाते हुए दिख रहे हैं। हुड़दंगी देवरनिया कोतवाली के सामने से भी निकले, लेकिन पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया।

संबंधित खबरें

युवकों ने यातायात नियमों की उड़ाईं धज्जियां

संबंधित खबरें
End Of Feed