UP: प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़े गए दरोगी जी, बीच सड़क पत्नी ने पीट दिया

UP: दरोगा की पत्नी को पहले से ही अपने पति के चरित्र पर शक था, इसलिए वो उसपर नजर रख रही थी। शनिवार को जैसे ही दरोगा अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए निकले, पत्नी ने जासूसी शुरू कर दी। जिसके बाद दरोगी जी सरेआम सबके सामने पकड़ लिए गए।

प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़ाए दरोगा जी (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)

UP: यूपी के बस्ती जिले में एक दरोगा जी जब प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मनाने की तैयारी कर रहे थे, तभी पत्नी द्वारा रंगे हाथ पकड़ लिए गए। जिसके बाद काफी हंगामा मचा। पत्नी ने बीच सड़क पर ही पति को पीट दिया।

प्रेमिका से छुप-छुप कर मिलते

दरअसल बस्ती के रहने वाले दरोगा दीपक शर्मा गोरखपुर में तैनात हैं। परिवार बस्ती में ही रहता है। यहीं उन्होंने अपनी प्रेमिका को भी रख रखा है। जहां वो परिवार से मिलने के साथ-साथ अपनी प्रेमिका से भी मिला करते थे।

End Of Feed