UP Budget 2023:लखनऊ-गोरखपुर-वाराणसी और दूसरे शहरों को कई सौगातें, जानें क्या मिला

UP Budget 2023: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने शहरों को भी कई सौगातें दी हैं। जिसमें मेट्रो से लेकर मेडिकल कॉलेज, एयरपोर्ट, एक्सप्रेस-वे पर खास तौर से फोकस किया गया है। अकेले इकोनॉमिक कॉरिडोर के जरिए 5 लाख रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद जताई गई है।

up budget

6.09 लाख करोड़ का पेश हुआ यूपी बजट

UP Budget 2023: यूपी सरकार ने 6.90 लाख करोड़ का बजट पेश कर दिया है। इसके तहत वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने शहरों को भी कई सौगातें दी हैं। जिसमें मेट्रो से लेकर मेडिकल कॉलेज, एयरपोर्ट, एक्सप्रेस-वे पर खास तौर से फोकस किया गया है। साथ ही कई शहरों में इकोनॉमिक कॉरिडोर विकसित करने की भी योजना पेश की गई है। जिनके जरिए बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा करने का लक्ष्य रखा गया है। अकेले इकोनॉमिक कॉरिडोर के जरिए 5 लाख रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद जताई गई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि राज्य के प्रमुख शहरों को बजट में क्या मिला है..

गोरखपुर

सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर की बात। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ गोरखपुर में औद्योगिक गलियारा विकसित किया जाएगा। इसके लिए 200 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया। गोरखपुर स्थित गोडधोड्या नाला एवं रामगढ़ ताल के जीर्णोद्धार तथा इंटरसेप्शन, डाइवर्जन एवं ट्रीटमेंट सम्बन्धी परियोजना के भूमि अधिग्रहण के लिए 650 करोड़ का प्रस्ताव किया गया है। मेट्रो के लिए गोरखपुर, वाराणसी और अन्य शहरों के लिए 100 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।

वाराणसी

वाराणसी मेट्रो के लिए आवंटन बढ़ाया गया है। इसके तहत गोरखपुर, वाराणसी और अन्य शहरों के लिए 100 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।

कानपुर

कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के लिए वित्तीय वर्ष 2023- 2024 में 585 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।

आगरा

आगरा मेट्रो रेल परियोजना हेतु 465 करोड़ रूपये का आवंटन किया गया है।

गाजियाबाद-मेरठ

दिल्ली-गाजियाबाद मेरठ कॉरिडोर रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम परियोजना के लिए1306 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।

झांसी- चित्रकूट

झांसी- चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए 235 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।

सभी जिले में मेडिकल कॉलेज और 24 घंटे बिजली

इसके तहत 14 नए मेडिकल कॉलेज के लिए 2191 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। जिला मुख्यालय पर 24 घण्टे , तहसील मुख्यालय पर 20 से 22 घण्टे और गांवों को 18 से 20 घण्टे बिजली दिये जाने का रोस्टर निर्धारित किया गया है।

सभी नलकूप उपभोक्ता के बिजली बिल 100 फीसदी माफ

वित्त वर्ष 202202023 में निजी नलकूप उपभोक्ताओं के बिजली बिल में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की गई थी, जिसे 2023- 2024 में बढ़ाकर 100 प्रतिशत कर दिया गया है। जिसके लिए 1500 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

बुंदेलखंड-पूर्वांचल को 1125 करोड़

बुन्देलखण्ड की विशेष योजना हेतु 600 करोड़ रूपये और पूर्वावल की विशेष योजनाओं के लिए 525 करोड़ रूपये का प्रस्ताव बजट में किया गया है।

पर्यटन के लिए इन शहरों पर फोकस

अयोध्या-वाराणसी-चित्रकूट, विन्ध्यांचल, प्रयागराज, नैमिषारण्य, गोरखपुर, मथुरा, बटेश्वर धाम और अहम पर्यटन स्थलों का पर्यटन विकास और सौंदर्यीकरण पर फोकस

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited