UP Budget 2023:लखनऊ-गोरखपुर-वाराणसी और दूसरे शहरों को कई सौगातें, जानें क्या मिला

UP Budget 2023: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने शहरों को भी कई सौगातें दी हैं। जिसमें मेट्रो से लेकर मेडिकल कॉलेज, एयरपोर्ट, एक्सप्रेस-वे पर खास तौर से फोकस किया गया है। अकेले इकोनॉमिक कॉरिडोर के जरिए 5 लाख रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद जताई गई है।

6.09 लाख करोड़ का पेश हुआ यूपी बजट

UP Budget 2023: यूपी सरकार ने 6.90 लाख करोड़ का बजट पेश कर दिया है। इसके तहत वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने शहरों को भी कई सौगातें दी हैं। जिसमें मेट्रो से लेकर मेडिकल कॉलेज, एयरपोर्ट, एक्सप्रेस-वे पर खास तौर से फोकस किया गया है। साथ ही कई शहरों में इकोनॉमिक कॉरिडोर विकसित करने की भी योजना पेश की गई है। जिनके जरिए बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा करने का लक्ष्य रखा गया है। अकेले इकोनॉमिक कॉरिडोर के जरिए 5 लाख रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद जताई गई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि राज्य के प्रमुख शहरों को बजट में क्या मिला है..

गोरखपुर

सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर की बात। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ गोरखपुर में औद्योगिक गलियारा विकसित किया जाएगा। इसके लिए 200 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया। गोरखपुर स्थित गोडधोड्या नाला एवं रामगढ़ ताल के जीर्णोद्धार तथा इंटरसेप्शन, डाइवर्जन एवं ट्रीटमेंट सम्बन्धी परियोजना के भूमि अधिग्रहण के लिए 650 करोड़ का प्रस्ताव किया गया है। मेट्रो के लिए गोरखपुर, वाराणसी और अन्य शहरों के लिए 100 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।

वाराणसी

वाराणसी मेट्रो के लिए आवंटन बढ़ाया गया है। इसके तहत गोरखपुर, वाराणसी और अन्य शहरों के लिए 100 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।

End Of Feed