UP Budget 2023: योगी सरकार आज खोलेगी पिटारा, युवा-महिलाओं पर रह सकता है जोर; मौर्य बोले- उम्मीद से बेहतर होगा बजट
UP Budget 2023: वैसे, पिछले साल यूपी का बजट 26 मई को पेश किया गया था और तब यह 6.15 लाख करोड़ रुपए का था।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (क्रिएटिवः शिशुपाल कुमार)
UP Budget 2023: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार आज यानी बधुवार (22 फरवरी, 2023) को अपना बजट पेश करेगी। राजधानी लखनऊ स्थित यूपी विधानसभा में इसे सुबह 11 बजे राज्य के वित्त और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना पेश करेंगे। साल 2023-2024 का बजट लगभग सात लाख करोड़ रुपए के आस-पास का हो सकता है, जबकि इसमें युवाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण पर खासा बल दिया जा सकता है। चूंकि, साल अगले साल यानी 2024 में लोकसभा चुनाव हैं, इस लिहाज से हो सकता है कि सीएम योगी इस बजट को एक बड़े के रूप में बड़ी योजनाओं का ऐलान कर (युवाओं, महिलाओं, किसानों और हाशिए पर पड़े लोगों) भुनाने का प्रयास करें।
When, Where and How to watch UP Budget 2023 LIVEयूपी के बजट से जुड़े पल-पल के ताजा अपडेट्स आपको अपनी प्रिय हिंदी वेबसाइट टाइम्स नाउ नवभारत पर लाइव ब्लॉग और खबरों के रूप मिलेंगे। अंग्रेजी में यही जानकारी पाने के लिए आप हमारी अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स नाउ का रुख कर सकते हैं। यही नहीं, आप हमारे टीवी चैनल (टाइम्स नाउ नवभारत) पर भी बजट की विस्तृत कवरेज पा सकेंगे, जबकि डीडी उत्तर प्रदेश पर सुबह 11 बजे से यूपी के बजट सत्र की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकेगी।
सूबे का बजट लोगों की उम्मीद से बेहतर होगाः मौर्यडिप्टी-सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार (21 फरवरी, 2023) को कहा, “केंद्र में पीएम मोदी और सूबे में योगी के साथ भाजपा की ‘डबल इंजन’ की सरकार है। यूपी का बजट लोगों की उम्मीद से बेहतर होगा। जिस तरह से केंद्र का बजट आने के बाद विपक्ष बौखलाया है, यही चीज प्रदेश का बजट आने के बाद देखने को मिलेगी।” वह आगे बोले कि विपक्ष ने केंद्र के बजट को ‘‘चुनावी बजट’’ कहना शुरू कर दिया है। बकौल उप-मुख्यमंत्री, ‘‘विपक्ष को पीएम मोदी की दूरदर्शिता के बारे में नहीं पता। अगर वह एक लक्ष्य रखते हैं तो उसे हासिल करने तक शांत नहीं बैठते।”
छह बजट आ चुके, पर कुछ मिला क्या?- अखिलेशहालांकि, सपा चीफ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बजट से एक रोज पहले कहा- छह बजट आ चुके हैं...क्या मिला है? जब छह बजटों में किसी को कुछ नहीं मिला तो अब क्या मिलेगा? महंगाई चरम सीमा पर है। डीजल-पेट्रोल बढ़ने का मतलब सिर्फ तेल का दाम बढ़ने से नहीं है...हर चीज के दाम और महंगाई बढ़ने से है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited