UP Budget 2024 Highlight: योगी सरकार के बजट की 20 बड़ी बातें, प्वाइंटर में जानिए किसे क्या मिला

UP Budget 2024 Highlight: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सोमवार को बजट पेश किया। इस बजट में कानपुर मेट्रो के लिए 395 करोड़ और आगरा मेट्रो के लिए 346 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया। आइये जानते हैं इस बजट से जुड़ी 20 बड़ी खास बातें।

यूपी बजट 2024-25 की 20 बड़ी बातें

UP Budget 2024 Highlight: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सोमवार को बजट पेश किया। यूपी विधानसभा में 7 करोड़ 36 लाख 437 रुपये का बजट पेश किया गया। पिछली बार आम बजट बजट 6.90 लाख करोड़ रुपये का था। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि इसमें 24 हजार करोड़ रुपए की नई योजनाएं लाई गई हैं। खन्ना ने कहा कि निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को देय धनराशि 500 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 1,000 रुपये प्रति माह कर दी गई है। उन्होंने कहा कि 2023-2024 की तीसरी तिमाही तक इस योजना के तहत 31,28,000 निराश्रित महिलाओं को लाभान्वित किया गया है। मंत्री ने कहा कि महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना के तहत वित्त वर्ष 2024-2025 में 200 उत्पादक समूहों का गठन कर तकनीकी सहायता प्रदान करने का लक्ष्य है। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राज्य के बजट का आकार 6.90 लाख करोड़ रुपये था, जिसमें 32,721 करोड़ रुपये की नई योजनाएं शामिल थीं। आइये जानते हैं योगी सरकार के बजट से जुड़ी 20 बड़ी बातें।

यूपी बजट 2024 की 20 बड़ी बातें

  • यूपी बजट में कानपुर मेट्रो के लिए: कानपुर मेट्रो के लिए 395 करोड़ और आगरा मेट्रो के लिए 346 करोड़ रुपये का प्रस्ताव।
  • प्रयागराज महाकुंभ के लिए: प्रदेश में धर्मार्थ मार्गों के विकास के लिए करोड़ 1750 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है। वहीं, प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के लिए 2500 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए गए हैं।
End Of Feed