UP Budget 2024: सोमवार को आएगा यूपी का अब तक का सबसे बड़ा बजट, जानें किस समय सदन में होगा पेश
UP Budget 2024: सोमवार को यूपी सरकार वर्ष 2024-25 का बजट पेश करने वाली है। यह उत्तर प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा बजट हो सकता है। वित्त मंत्री सोमवार को 8वीं पर प्रदेश का बजट पेश करने वाले है।

कब पेश होगा बजट
एक फरवरी को केंद्र सरकार ने संसद में बजट पेश किया था। जिसके बाद प्रदेश सरकार अपना बजट पेश करने वाली है। सोमवार की सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैबिनट की बैठक को बुलाया है। इस बैठक में बजट के मसौदे को मंजूरी दिलाई जाएगी। जिसके बाद सदन में बजट पेश होगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि सोमवार को 11 बजे के करीब विधानमंडल में बजट पेश किया जाएगा। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं की गई है।
इन योजनाओं को मिल सकता है बजट
उत्तर प्रदेश का वर्ष 2024-2025 का बजट केंद्र सरकार के अंतरिम बजट को सपोर्ट करते हुए दिख सकता है। सोमवार को कई योजनाओं को बजट मिलने की उम्मीद है। बजट में प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियों पर खास फोकस नजर आ सकता है। इसके साथ ही अयोध्या, वाराणसी और मथुरा जैसे धार्मिक स्थलों के विकास पर भी बजट मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा 3-4 औद्योगिक गलियारों को भी बजट मिल सकता है। लखनऊ मेट्रो विस्तार के साथ ही गोरखपुर, वाराणसी और प्रयागराज मेट्रो के लिए भी बजट मिलने की उम्मीद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

पूर्व विधायक के ATM का बनाया क्लोन, तीन महीने में 6.83 लाख किए गायब

Bhopal Accident: छात्रों से भरी बस को डंपर ने मारी टक्कर, पीछे के टायर हुए अलग; कई स्डूटेंड्स घायल

उत्तर भारत में जारी बदलते मौसम का दौर, बिहार-यूपी के कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

कल का मौसम 22 मई 2025: कहीं गरजेंगे बादल-कहीं तपाएगी लू, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट; पहाड़ों में गिरेंगे ओले

CM Helpline: शिकायतकर्ताओं को फोन कर CM ने पूछा, मैं पुष्कर सिंह धामी बोल रहा हूं; आपका काम हो गया?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited