UP Budget 2024: यूपी बजट 2024 पर अखिलेश ने कसा तंज, किसानों और युवाओं की मजबूरी का फायदा उठा रही है कहा-काम का बजट आना चाहिए नाम का नहीं

Akhilesh Yadav on UP Kisan Budget 2024: अखिलेश यादव ने यूपी के बजट पर पलटवार करते हुए कहा है कि इस बजट में 90 फीसदी जरूरतमंद जनता के लिए सिर्फ 10 फीसदी बजट है।

यूपी बजट पर अखिलेश का पलटवार

UP Budget 2024: योगी सरकार ने आज अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया। यह बजट यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट है। इस बजट पर विपक्ष की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी सरकार के इस बजट पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि यूपी में ईज ऑफ डूइंग क्राइम, ईज ऑफ डूइंग करप्शन चल रहा है। यूपी सरकार किसानों और युवाओं की मजबूरी का फायदा उठा रही है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़े बजट वाले राज्य में किसान दुखी है और युवाओं के हाथों में नौकरी नहीं है। अखिलेश ने कहा कि सबका साथ सबका विकास करने के लिए गैरबराबरी को खत्म करना जरूरी है। गैरबराबरी बढ़ने से अमीर और गरीब के बीच की खाई भी बढ़ेगी।

End Of Feed