BIDA Corridor in UP Budget 2024: नोएडा की तर्ज पर होगा बुंदेलखंड का विकास, 'बीडा' के गठन से रोजगार को मिलेगी उड़ान

BIDA corridor in UP Budget 2024: यूपी में बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी की स्थापना हो रही है। 40 वर्ष बाद बुंदेलखंड में यह नया प्राधिकरण स्थापित होगा।

बीडा का गठन

BIDA Corridor in UP Budget 2024: यूपी राज्य विधानसभा में योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सोमवार को बजट पेश कर दिया है। इस बार के बजट का आकार 7 करोड़ 36 लाख 437 रुपये रखा गया है। जैसा कि पिछले साल का आम बजट बजट 6.90 लाख करोड़ रुपये का था। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते हुए कहा कि इस बार के बजट में 24 हजार करोड़ रुपए की नई योजनाएं लाई गई हैं। इस बजट में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बुंदेलखंड को बिजनेस हब बनाने का प्लान बनाया है। बुन्देलखंड में नए औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा BIDA) का गठन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर बुंदेलखंड को भी डेवलप किया जाएगा। यहां आवासीय टाउनशिप विकसित किए जाने की योजना है। बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी की स्थापना हो रही है। 40 वर्ष बाद बुंदेलखंड में यह नया प्राधिकरण स्थापित होगा। बीडा के गठन से बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर खुलेंगे। इसके लिए नई भर्तियां भी की जाएंगी।

संबंधित खबरें

कानपुर झांसी के बीच बनेगा नया लिंक एक्सप्रेसवे

संबंधित खबरें

वित्त मंत्री ने कहा कि कानपुर झांसी के बीच नया लिंक एक्सप्रेसवे (Kanpur Jhansi Link Expressway) बनाया जाएगा। इसके अलावा पूर्वांचल और आगरा एक्सप्रेसवे को आपस में जोड़ा जाएगा। वहीं, बाकी अन्य एक्सप्रेसवे भी आपस में जोड़कर एक दूसरे कनेक्ट किए जाएंगे। इससे यूपी में कनेक्टिविटी में जबरदस्त इजाफा होगा। बजट 2024-25 में बुंदेलखंड विकास निधि के लिए 425 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। पूर्वांचल विकास निधि के लिए 550 करोड़ रुपये प्रस्तावित हैं। इनमें से सीएम आवास ग्रामीण के लिए 1140 करोड़ रुपये और प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी के लिए 5040 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है। वहीं, स्वच्छ भारत मिशन के लिए करीब 4800 करोड़ रुपये रखे गए हैं।आईआईटी कानपुर मे मेडिकल रिसर्च टेक्नॉलोजी इंस्टीट्यूट की स्थापना के लिए बजट में स्थान दिया गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed