UP Budget 2024: उत्तर प्रदेश बजट 2024 के बीच वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अखिलेश को लपेटा, मजेदार शायरी पर विपक्ष भी नहीं रोक पाया हंसी
Suresh Khanna Funny Shayari on Akhilesh Yadav : जब सुरेश खन्ना शेर सुना रहे थे उस वक्त नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव अपनी सीट पर बैठे मुस्कुरा रहे थे। वैसे अखिलेश अपनी हंसी के साथ इशारे से कुछ कहना भी चाह रहे थे लेकिन अचानक रुक गए।
बजट के दौरान योगी की तारीफ करते वित्त मंत्री सुरेश खन्ना।
Suresh Khanna Funny Shayari in UP Budget 2024: आज उत्तर प्रदेश का ऐतिहासिक बजट पेश किया जा चुका है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने आठवीं बार बजट पेश किया। विधानसभा में बजट जैसे गंभीर विषय पर चर्चा के दौरान माहौल हल्का होता भी नजर आया जब वित्त मंत्री ने अपनी शेर-ओ-शायरी सुनाई। बजट और शायरी की इस जुगलबंदी के बीच मुखख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत पूरा विपक्ष हंसता नजर आया। बजट के समापन के दौरान वित्त मंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ भी शेर के माध्यम से की। वे बोले कि, 'मुख्यमंत्री जी की कर्मठता, उनकी भविष्यलक्षी दूरदृष्टि, समाज को संगठित कर खुशहाली के मार्ग पर आगे ले चलने की क्षमता और समाज के हर वर्ग के लिये समदृष्टि के प्रति कदाचित ये पंक्तियां सटीक बैठती हैं-'
'तुम्हारी शख्सियत से ये सबक लेंगी नई नस्लें,
वहीं मंजिल पर पहुंचा है जो अपने पांव चलता है।
डुबो देता है कोई नाम तक भी खानदानों का,
किसी के नाम से मशहूर होकर गांव चलता है।'
हंसते-हंसते चुप रह गए अखिलेश
जब सुरेश खन्ना ये शेर सुना रहे थे उस वक्त नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव अपनी सीट पर बैठे मुस्कुरा रहे थे(Suresh Khanna Funny Shayari on Akhilesh Yadav During UP Budget) । वैसे अखिलेश अपनी हंसी के साथ इशारे से कुछ कहना भी चाह रहे थे लेकिन अचानक रुक गए। आमतौर पर सुरेश खन्ना और अखिलेश यादव के बीच का ये अंदाज सदन में दिखता रहता है, उसी तरह आज भी दोनों नेताओं के बीच मुख्यमंत्री योगी मुस्कुराते दिखे।
बजट की शुरुआत में भी शायरी
बजट सत्र के दौरान सुरेश खन्ना अपने भाषण की शुरुआत शायरी से की। वे बोले कि, 'पूर्ववर्ती सरकारों ने हमारे सांस्कृतिक धरोहरों की अनदेखी की परन्तु प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हमारी सांस्कृतिक धारा अधिक प्रवाहमयी हो रही है।' इतना कहने के तुरंत बाद खन्ना ने शेर पढ़ा-
'यूनान, मिश्र, रोमा सब मिट गए जहां से,
अब तक मगर है बाकी नामों-निशां हमारा।'
गरीबी मिटाने की बात पर भी शेर
सुरेश खन्ना यहीं नहीं रुके जब बजट भाषण के दौरान उन्होंने 6 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाले जाने की बात कही उस समय भी उन्होंने शेर पढ़ा। वे बोले कि, 'शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी रेखा के नीचे निवास करने वाले व्यक्तियों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने तथा प्रदेश में सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत शौचालयों का वृहद पैमाने पर निर्माण कर ओडीएफ करने में उत्तर प्रदेश ने अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है।' इसके बाद वित्त मंत्री कहते हैं-
'आंख का हर अश्रु कण हंसने लगा है,
ढल गई है आह भी संगीत में,
जगमगाता है हृदय का अंधकार,
कष्ट परिवर्तित हुए हैं गीत में।'
यूपी की तरक्की पर वित्त मंत्री का शेर
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने यूपी की तरक्की का जिक्र भी एक शेर के माध्यम से ही किया। पहले तो उन्होंने कहा कि, 'आज से सात साल पहले कोई यह कल्पना भी नहीं कर सकता था कि उत्तर प्रदेश इतनी तीव्र गति से ऐसा मुकाम हासिल कर पायेगा।' फिर वे कहते हैं कि, 'यहां दो पंक्तियां प्रस्तुत हैं-'
'पैदा नजर-नजर में एक ऐसा मुकाम कर,
दुनिया सफर करे तेरे दामन को थाम कर।'
मेडिकल सुविधाओं में सुधार पर तारीफ
वित्त मंत्री ने मेडिकल सुविधाओं में सुधार लाने पर भी सीएम योगी की तारीफ की। वे बोले कि, 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जिस प्रकार प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार हुआ है और बड़ी संख्या में आयुष्मान कार्डों का वितरण किया गया है, वह अन्य राज्यों के लिये अनुकरणीय मिसाल के रूप में हमारे समक्ष है। आम आदमी क्या सोचता है:'
'मुक्त हूं कर्तव्य की चिन्ताओं से, दर्द से दुःख से मुझे आराम है।
हर किसी के वास्ते हर वस्तु है, यह हमारे ऐश्वर्य का पैगाम है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited