UP Budget 2024: उत्‍तर प्रदेश बजट 2024 के बीच वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने अखिलेश को लपेटा, मजेदार शायरी पर विपक्ष भी नहीं रोक पाया हंसी

Suresh Khanna Funny Shayari on Akhilesh Yadav : जब सुरेश खन्‍ना शेर सुना रहे थे उस वक्‍त नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव अपनी सीट पर बैठे मुस्‍कुरा रहे थे। वैसे अखिलेश अपनी हंसी के साथ इशारे से कुछ कहना भी चाह रहे थे लेकिन अचानक रुक गए।

बजट के दौरान योगी की तारीफ करते वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना।

Suresh Khanna Funny Shayari in UP Budget 2024: आज उत्‍तर प्रदेश का ऐतिहासिक बजट पेश किया जा चुका है। वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने आठवीं बार बजट पेश किया। विधानसभा में बजट जैसे गंभीर विषय पर चर्चा के दौरान माहौल हल्‍का होता भी नजर आया जब वित्‍त मंत्री ने अपनी शेर-ओ-शायरी सुनाई। बजट और शायरी की इस जुगलबंदी के बीच मुखख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ समेत पूरा विपक्ष हंसता नजर आया। बजट के समापन के दौरान वित्‍त मंत्री ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की तारीफ भी शेर के माध्‍यम से की। वे बोले कि, 'मुख्यमंत्री जी की कर्मठता, उनकी भविष्यलक्षी दूरदृष्टि, समाज को संगठित कर खुशहाली के मार्ग पर आगे ले चलने की क्षमता और समाज के हर वर्ग के लिये समदृष्टि के प्रति कदाचित ये पंक्तियां सटीक बैठती हैं-'

'तुम्हारी शख्सियत से ये सबक लेंगी नई नस्लें,

वहीं मंजिल पर पहुंचा है जो अपने पांव चलता है।

End Of Feed