UP Budget 2024 Full Highlights: अयोध्या, महाकुंभ, स्टूडेंट्स से लेकर डेवलपमेंट तक, एक क्लिक में जानिए बजट की सारी डिटेल्स

UP Budget 2024 Key Highlights: यूपी के इतिहास में अबतक का सबसे बड़ा बजट वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पेश किया गया। सरकार ने सभी वर्गों का ख्याल रखते हुए कुल 7.36 लाख करोड़ रुपये के बजट का आकार रखा है। आइये जानते हैं किस वर्ग को क्या क्या मिला?

UP के इतिहास का अबतक का सबसे बड़ा बजट पेश

UP Budget 2024 Key Highlights: उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2024—25 के लिये 7.36 लाख करोड़ रुपये का राज्य का अबतक का सबसे बड़ा बजट पेश किया। मुख्य रूप से बुनियादी ढांचे के विकास, महिलाओं, युवाओं और किसानों के कल्याण पर केंद्रित इस बजट में छात्रों को टैबलेट/स्मार्ट फोन के वितरण के लिए 4,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। साथ ही महाकुंभ 2025 के आयोजन के लिए 2,600 करोड़ और अयोध्या हवाई अड्डे के विस्तार के लिए 150 करोड़ रुपये का भी प्रस्ताव किया गया है।वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा पेश किये गये बजट में कृषि से जुड़ी तीन नई योजनाओं के लिए 460 करोड़ रुपये का प्रावधान करते हुए कृषि क्षेत्र के लिए 5.1 प्रतिशत की वृद्धि दर का लक्ष्य रखा गया है। किसानों के निजी नलकूपों को रियायती दरों पर बिजली उपलब्ध कराने के लिए 2,400 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। यह राशि चालू वित्त वर्ष में उपलब्ध कराए गए बजट से 25 प्रतिशत अधिक है। सरकार ने बजट में सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और उसे आगे बढ़ाने पर खास जोर दिया है। सरकार ने नगर विकास विभाग के बजट में अगले साल होने वाले महाकुंभ के लिये 2,500 करोड़ रुपये और संस्कृति विभाग के मद में 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित की है। साथ ही अयोध्या के सर्वांगीण विकास के लिये 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है। धर्मार्थ मार्गों के विकास के लिये 1,750 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

संबंधित खबरें

पर्यटन के लिए बड़ा बजट

अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान के लिये बजट में 10 करोड़ रूपये का प्रस्ताव किया गया है। अयोध्या में ‘महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम' की स्थापना एवं विस्तार के लिये 150 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित है। श्रंगवेरपुर में निषाद राज गुहा सांस्कृतिक केन्द्र की स्थापना के लिये बजट में 14.68 करोड़ रुपये, आजमगढ़ के हरिहरपुर में संगीत महाविद्यालय की स्थापना के लिये 11.79 करोड़ रुपये तथा महर्षि वाल्मीकि सांस्कृतिक केन्द्र चित्रकूट की स्थापना के लिये 10.53 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है। वित्त मंत्री ने कहा कि सांस्कृतिक विरासत के क्षेत्रों अयोध्या, वाराणसी, चित्रकूट, लखनऊ, विन्ध्याचल, प्रयागराज, नैमिषारण्य, गोरखपुर, मथुरा, बटेश्वर धाम, गढ़मुक्तेश्वर, शुकतीर्थ धाम, मां शाकुम्भरी देवी, सारनाथ एवं अन्य महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों का पर्यटन विकास एवं सौन्दर्यीकरण के कार्य कराये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना'' के तहत उत्तर प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में एक पर्यटन स्थल को विकसित किए जाने की योजना है। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत छात्रों को टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरण के लिये 4,000 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है।

संबंधित खबरें

कृषि क्षेत्र को प्रोत्साहन

संबंधित खबरें
End Of Feed