UP Budget 2024: यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट लाएगी योगी सरकार, इन योजनाओं पर होगा खास फोकस

UP Budget 2024: उत्‍तर प्रदेश सरकार आज यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट ला सकती है। पिछले साल फरवरी माह में पेश किए बजट का आकार 6 लाख 90 हजार करोड़ रुपये का था। आज इस आंकड़े के रिकॉर्ड के टूटने के आसार हैं।

UP Budget 2024, UP Budget Live, Yogi Government 2.0 Budget,  Yogi Adityanath Government, Yogi Government, UP Budget 2024 Full Specch, योगी सरकार का बजट, यूपी बजट 2024, बजट से उम्‍मीदें, योगी आदित्‍यनाथ, सुरेश खन्‍ना

यूपी सरकार का बजट।

UP Budget 2024: केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश कर दिया। इसके बाद अब उत्‍तर प्रदेश सरकार भी आज प्रदेश का बजट पेश करने जा रही है। इस बजट से प्रदेश के हर वर्ग को काफी ज्‍यादा उम्‍मीदें हैं। प्रदेश की योगी सरकार ने मौजूदा वित्‍तीय वर्ष 2023-24 के लिए छह लाख 90 हजार करोड़ का बजट पेश किया था जो कि अपने में आप में एक अभूतपूर्व आंकड़ा था। आज भी ऐसा ही कुछ होने की उम्‍मीद है। दरअसल, जानकारों के मुताबिक लोकसभा चुनाव के मद्देनजर योगी सरकार इस बार यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट पेश कर सकती है। दावा किया जा रहा है कि, योगी सरकार इस बार यूपी के विकास की रफ्तार के लिए सात लाख 70 हजार करोड़ रुपये तक का बजट पेश कर सकती है। इस बजट में बहुत से योजनाओं पर सरकार ध्‍यान दे सकती है जिनसे प्रदेश की ग्रोथ में तेजी आएगी।

मुख्‍यमंत्री योगी के साथ कैबिनेट की बैठक

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने विधानसभा जाने से पहले आज कैबिनेट की एक बैठक बुलाई है। जिसमें बजट के मसौदे को मंजूरी दिलाई जाएगी और फिर उसके बाद इसे विधानसभा में पेश किया जाएगा। बता दें कि, सरकार तीन से चार नए इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने के लिए भारी भरकम बजट का ऐलान कर सकती है। इनके अलावा नोएडा फिल्‍म सिटी, प्रयागराज में कुंभ की तैयारी, अयोध्या, काशी और मथुरा जैसे धार्मिक स्थलों के विकास पर के लिए भी बड़े बजट का ऐलान हो सकता है। हाल ही में लखनऊ में मेट्रो के विस्‍तार को लेकर बातें हुई थीं। इसे देखते हुए लखनऊ और गोरखपुर मेट्रो को बजट से काफी उम्‍मीदें हैं।

युवा, किसानों, महिलाओं के लिए खास ऐलान

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने हाल ही में कई युवाओं को अलग-अलग क्षेत्रों में नियुक्ति पत्र, टैबलेट और लैपटॉप बांटे थे। इसके अलावा यूपी पुलिस में भर्ती के लिए सीटें भी बढ़ाई थीं। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार के बजट में भी योगी सरकार युवाओं को खास तोहफे दे सकती है। वहीं, किसान और महिलाएं पहले से प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में रहे हैं..तो संभव है कि उनके लिए भी सहायता राशि, सम्‍मान निधि या फिर भत्‍ते की राशि बढ़ाने का ऐलान हो।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited