होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

UP Budget 2024: यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट लाएगी योगी सरकार, इन योजनाओं पर होगा खास फोकस

UP Budget 2024: उत्‍तर प्रदेश सरकार आज यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट ला सकती है। पिछले साल फरवरी माह में पेश किए बजट का आकार 6 लाख 90 हजार करोड़ रुपये का था। आज इस आंकड़े के रिकॉर्ड के टूटने के आसार हैं।

UP Budget 2024, UP Budget Live, Yogi Government 2.0 Budget,  Yogi Adityanath Government, Yogi Government, UP Budget 2024 Full Specch, योगी सरकार का बजट, यूपी बजट 2024, बजट से उम्‍मीदें, योगी आदित्‍यनाथ, सुरेश खन्‍नाUP Budget 2024, UP Budget Live, Yogi Government 2.0 Budget,  Yogi Adityanath Government, Yogi Government, UP Budget 2024 Full Specch, योगी सरकार का बजट, यूपी बजट 2024, बजट से उम्‍मीदें, योगी आदित्‍यनाथ, सुरेश खन्‍नाUP Budget 2024, UP Budget Live, Yogi Government 2.0 Budget,  Yogi Adityanath Government, Yogi Government, UP Budget 2024 Full Specch, योगी सरकार का बजट, यूपी बजट 2024, बजट से उम्‍मीदें, योगी आदित्‍यनाथ, सुरेश खन्‍ना


यूपी सरकार का बजट।

UP Budget 2024: केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश कर दिया। इसके बाद अब उत्‍तर प्रदेश सरकार भी आज प्रदेश का बजट पेश करने जा रही है। इस बजट से प्रदेश के हर वर्ग को काफी ज्‍यादा उम्‍मीदें हैं। प्रदेश की योगी सरकार ने मौजूदा वित्‍तीय वर्ष 2023-24 के लिए छह लाख 90 हजार करोड़ का बजट पेश किया था जो कि अपने में आप में एक अभूतपूर्व आंकड़ा था। आज भी ऐसा ही कुछ होने की उम्‍मीद है। दरअसल, जानकारों के मुताबिक लोकसभा चुनाव के मद्देनजर योगी सरकार इस बार यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट पेश कर सकती है। दावा किया जा रहा है कि, योगी सरकार इस बार यूपी के विकास की रफ्तार के लिए सात लाख 70 हजार करोड़ रुपये तक का बजट पेश कर सकती है। इस बजट में बहुत से योजनाओं पर सरकार ध्‍यान दे सकती है जिनसे प्रदेश की ग्रोथ में तेजी आएगी।

यह भी पढ़ें: सोमवार को विधानसभा में पेश होगा यूपी का बजट, जानिए- कब और कहां होगी लाइव स्‍ट्रीमिंग

मुख्‍यमंत्री योगी के साथ कैबिनेट की बैठक

End Of Feed