UP Budget 2024: यूपी महाबजट पर सीएम योगी की पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'ये बजट प्रभु श्रीराम और लोकमंगल को समर्पित'

UP Budget 2024, Yogi Adityanath Speech: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कॉन्‍फ्रेंस के दौरान कहा कि, प्रभु श्रीराम लोकमंगल के पर्याय हैं। यह बजट प्रभु श्रीराम को समर्पित बजट है।

यूपी के बजट पर सीएम योगी की प्रतिक्रिया।

UP Budget 2024 Yogi Adityanath Speech: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वित्‍तीय-वर्ष 2024-25 के लिए महाबजट पेश कर दिया है। वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने यूपी के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा बजट सोमवार को विधानसभा में पेश किया। इस बजट का आकार 7.36 लाख करोड़ है जिसमें कई वर्गों के हितों को ध्‍यान में रखा गया है। यूपी सरकार के बजट पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ये बजट यूपी को वन ट्रिलियन इकॉनमी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम सिद्ध होगा।

श्रीराम को समर्पित बजट

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कॉन्‍फ्रेंस के दौरान कहा कि, प्रभु श्रीराम लोकमंगल के पर्याय हैं। यह बजट प्रभु श्रीराम को समर्पित बजट है। यह उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा बजट है। वित्तीय वर्ष 2023- 24 से इस बार के बजट में 6.7 फीसदी की वृद्धि की गई है। बीमारू प्रदेश से उबरकर यूपी देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है। हमने टैक्स चोरी और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाकर यह सफलता दर्ज की गई है।

थीम पर आधारित होता है बजट

सीएम योगी ने कहा कि, 'ये हमारी सरकार का यह आठवां बजट है। हमारी सरकार का हर बजट एक थीम पर आधारित होता है। हमारी सरकार का पहला बजट किसानों को, दूसरा बजट औद्योगिक विकास को, तीसरा बजट मातृशक्ति और चौथा बजट प्रदेश के युवाओं को समर्पित था। आज का बजट प्रभु श्री राम को समर्पित है। हमने समग्र विकास की अवधारणा पर काम किया है। बिना अतिरिक्त कर लगाए हुए हमने रेवेन्यू सरप्लस बजट पेश करने में कामयाब हुए हैं।'

End Of Feed