UP Budget 2024: 'पेपरलेस' होगा यूपी का आम बजट, CM ने कहा- स्थापित होगी 'रामराज्य' की आधारशिला!

UP Paperless Budget 2024: उत्तर प्रदेश के बजट 2024-25 के सदन में प्रस्तुत होने से पूर्व सीएम ने कहा यह 'पेपरलेस' बजट नए उत्तर प्रदेश में 'रामराज्य' की आधारशिला बनेगा।

'पेपरलेस' होगा यूपी का आम बजट

UP Paperless Budget 2024: योगी सरकार सोमवार यानी आज अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करने जा रही है। थोड़ी देर में प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट को विधानमंडल में पेश करेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं यूपी के इतिहास का ये सबसे बड़ा बजट हो सकता है। इसका आकार लगभग 7.50 लाख करोड़ से अधिक होने वाला है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के साथ लखनऊ में राज्य विधानसभा पहुंच चुके हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश के बजट 2024-25 के सदन में प्रस्तुत होने से पूर्व सीएम ने कहा यह 'पेपरलेस' बजट नए उत्तर प्रदेश में 'रामराज्य' की आधारशिला बनेगा।

संबंधित खबरें

वित्त मंत्री ने कहा कि यूपी के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए बजट का स्ट्रक्चर तैयार किया गया। हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि युवाओं को बेहतर और ज्यादा से ज्यादा रोजगार मुहैया कराया जा सके। रोजगार के क्षेत्र के लिए बड़ा बजट प्लान किया गया है। इसके अतिरिक्त सरकार की प्राथमिकता में महिलाएं हैं। महिला सशक्तिकरण पर विशेष फोकस किया जा रहा है। खासकर, बेटियों के जन्म से लेकर उनकी शादी तक के लिए सरकार प्लान बना रही है। इन्हीं सब बेसिक सुविधाओं को ख्याल में रखते हुए बजट का स्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है।

संबंधित खबरें

1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा यूपी-वित्त मंत्री

संबंधित खबरें
End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज