कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे-बहू का हुआ भीषण एक्सीडेंट, डिवाइडर से टकराकर पलटी कार

Car Accident: ​उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे और बहू की गाड़ी का भीषण एक्सीडेंट हुआ है। यह हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर कन्नौज के पास हुआ। बताया जा रहा है कि कार एक्सीडेंट में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Accident

Accident

Car Accident: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे और बहू की गाड़ी का भीषण एक्सीडेंट हुआ है। यह हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर कन्नौज के पास हुआ। कार एक्सीडेंट में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही जिले के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

बताया जा रहा है कि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी का बेटा और बहू मर्सडीज कार में सवार होकर लखनऊ जा रहे थे। कार नंद गोपाल नंदी का बेटा चला था। हालांकि, तिर्वा क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे के 194 माइलस्टोन पर उनकी मर्सडीज कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस एक्सीडेंट में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और कार का बायां टायर का पूरा हिस्सा बाहर निकल कर दूर चला गया।

आगरा से जा रहे थे लखनऊ

जानकारी के मुताबिक, नंद गोपाल नंदी के बेटे अभिषेक और उनकी बहू कनिष्का आगरा से लखनऊ जा रहे थे। कार में दो ही लोग सवार थे और ड्राइव अभिषेक कर रहे थे। अचानक गाड़ी कंट्रोल से बाहर हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में दोनों को चोटें आई हैं, जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है, वहां से दोनों को पीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया गया। कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे और बहू को आला अधिकारियों ने एक प्राइवेट गाड़ी से लखनऊ भेजा है। इस हादसे में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर लगे तीन बिजली के खंभे भी टूट गए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited