UP: मुजफ्फरनगर में सड़क पर जुमे की नमाज पढ़ने पर 26 लोगों के खिलाफ मुकदमा, इमाम गिरफ्तार

अपर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सड़क पर नमाज पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है। सिंह ने बताया कि पुलिस वायरल वीडियो की मदद से वहां मौजूद लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

namaz

सड़क पर जुमे की नमाज पढ़ने पर 26 लोगों के खिलाफ मुकदमा (प्रतीकात्मक फोटो)

तस्वीर साभार : भाषा

मुजफ्फरनगर जिले में सड़क पर कथित तौर पर जुमे की नमाज अदा करने के आरोप में 26 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मस्जिद के इमाम को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इमाम सहित 26 के खिलाफ केस

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि शुक्रवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के रहमत नगर इलाके में मस्जिद के बाहर सड़क पर नमाज पढ़ने के आरोप में शनिवार रात मस्जिद के इमाम मौलाना नसीम और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इमाम को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वीडियो हुआ था वायरल

अपर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सड़क पर नमाज पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है। सिंह ने बताया कि पुलिस वायरल वीडियो की मदद से वहां मौजूद लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited