Gorakhpur News: सीएम योगी ने दीप जलाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बलिदानियों की याद में रोशनी से जगमगाया भीम सरोवर
Gorakhpur News: गोरखनाथ मंदिर के परिसर में भीम सरोवर पर पहला दीप प्रज्वलित कर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शहीदों को श्रद्धांजली दी। 11000 दीयों की रोशनी में भीम सरोवर बलिदानियों की याद में जगमगा उठा।
सीएम योगी ने दीप जलाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
Gorakhpur News: देश के नाम अपनी जान न्योछावर करने वाले बलिदानियों के लिए गोरखनाथ मंदिर परिसर में 'एक दीया शहीदों के नाम' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मंदिर परिसर स्थित भीम सरोवर में पहला दीप प्रज्ज्वलित कर अमर बलिदानियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। सीएम ने मुक्ताकाशी मंच पर अमर बलिदानियों के चित्र पर पुष्पार्चन किया।
एक दीया शहीदों के नाम
शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि “एक दीया शहीदों के नाम” कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री ने यह शुरुआत की। बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भीम सरोवर के समीप दीप जलाकर और मुक्ताकाशी मंच पर शहीदों के चित्र पर पुष्पार्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत किए जाने के साथ ही परिसर 11,000 दीपों की आभा से जगमग हो उठा।
कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों और नृत्य की प्रस्तुति
भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (भाई) की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रज्ज्वलित दीयों की जगमग अद्भुत लग रही थी। दीपों के प्रज्ज्वलित होने के बाद मंदिर परिसर के मुक्ताकाशी मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष देशभक्ति और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर केंद्रित गीतों और नृत्य की प्रस्तुतियों दी गईं।
डॉ. राकेश श्रीवास्तव के संयोजन में शहीदों की याद में कार्यक्रम का शुभारंभ संदीप पांडेय की टीम ने गणेश वंदना से की। इसके बाद श्रुति कसौधन ने ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ की प्रस्तुति से पूरे माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। सात्विका ने बहुत ही भावपूर्ण देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया। सारिका राय के निर्देशन में बच्चों ने उत्कृष्ट देशभक्ति समूह नृत्य की प्रस्तुति दी। वीर सेन सूफी द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत पर सभी लोग झूम उठे। विकास मिश्रा की भजन प्रस्तुति भी सराहनीय रही। संचालन शिवेंद्र पांडेय ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ‘भाई’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश श्रीवास्तव, संरक्षक ध्रुव श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव, राकेश मोहन एवं पूनम सिंह द्वारा भगवान राम की प्रतिमा भेंट की गई।
(इनपुट - आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
UP Accident: बस्ती में कार और डंपर की जोरदार टक्कर, SI की मौत और हेड कांस्टेबल घायल
आज का मौसम, 18 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
भोपाल में आज बिजली कटौती, 50 इलाकों गुल रहेगी इलेक्ट्रिसिटी, जानें कितने घंटे होगा पावर कट
Bihar Aaj Ka Mausam: बिहार में कड़ाके की ठंड, 26 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट; जानें आज का मौसम
Patna Cylinder Blast: पटना में सिलेंडर ब्लास्ट, धमाके में एक शख्स के उड़े चीथड़े; दूसरा गंभीर रूप से घायल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited