Gorakhpur News: सीएम योगी ने दीप जलाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बलिदानियों की याद में रोशनी से जगमगाया भीम सरोवर

Gorakhpur News: गोरखनाथ मंदिर के परिसर में भीम सरोवर पर पहला दीप प्रज्वलित कर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शहीदों को श्रद्धांजली दी। 11000 दीयों की रोशनी में भीम सरोवर बलिदानियों की याद में जगमगा उठा।

सीएम योगी ने दीप जलाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Gorakhpur News: देश के नाम अपनी जान न्योछावर करने वाले बलिदानियों के लिए गोरखनाथ मंदिर परिसर में 'एक दीया शहीदों के नाम' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मंदिर परिसर स्थित भीम सरोवर में पहला दीप प्रज्ज्वलित कर अमर बलिदानियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। सीएम ने मुक्ताकाशी मंच पर अमर बलिदानियों के चित्र पर पुष्पार्चन किया।

एक दीया शहीदों के नाम

शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि “एक दीया शहीदों के नाम” कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री ने यह शुरुआत की। बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भीम सरोवर के समीप दीप जलाकर और मुक्ताकाशी मंच पर शहीदों के चित्र पर पुष्पार्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत किए जाने के साथ ही परिसर 11,000 दीपों की आभा से जगमग हो उठा।

कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों और नृत्य की प्रस्तुति

भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (भाई) की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रज्ज्वलित दीयों की जगमग अद्भुत लग रही थी। दीपों के प्रज्ज्वलित होने के बाद मंदिर परिसर के मुक्ताकाशी मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष देशभक्ति और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर केंद्रित गीतों और नृत्य की प्रस्तुतियों दी गईं।

End Of Feed