यूपी के चंदौली को 743 करोड़ का तोहफा, 78 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को 743 करोड़ रुपये की 78 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने एक सभा को भी संबोधित किया।

Yogi Adityanath

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ।

Chandauli: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को चंदौली में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। सीएम योगी ने चंदौली में 743 करोड़ रुपये की 78 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। चंदौली में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान किया।

सीएम ने सभा को किया संबोधित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'क्या आप सभी फिर से एक बार मोदी सरकार से सहमत हैं? अगर आपलोग सहमत हैं, तो हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हर घर में कमल खिले।'

यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले देश में अंधकार युग का माहौल था, चारों तरफ अविश्वास का माहौल था, भारतीयों का गिरता हुआ सम्मान, घोटालों की लंबी श्रृंखला, अराजकता, नक्सलवाद और उग्रवाद भारत की नियति बन चुकी थी, लेकिन आज आप जिस भारत को देख रहे हैं वह एक नया भारत है।

चंदौली में नया मेडिकल कॉलेज तैयार

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने की आशा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल में देश तीसरी बड़ी ताकत बनने जा रहा है, इसमें कहीं कोई संशय नहीं है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार नौजवानों की आजीविका और जनता की आस्था का सम्मान करती। उन्होंने कहा कि सरकार की ताकत का ही परिणाम है कि चंदौली में मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार है।

पूर्ववर्ती सरकारों पर योगी का निशाना

उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि 1997 में चंदौली जनपद बनाया गया था, मगर 27 साल बीतने के बाद भी यहां न पुलिस लाइन दी गई, न तहसील में आवासीय भवन और गैर आवासीय भवन। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज यहां पुलिस लाइन में आवासीय और गैर आवासीय भवनों के निर्माण शिलान्यास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब चंदौली के पास अपना पुलिस लाइन होगा। इसके अलावा नौगढ़ तहसील के आवासीय और गैर आवासीय भवनों का भी उद्घाटन हो रहा है।

विकसित जिलो में चंदौली की गिनती

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब चंदौली आकांक्षात्मक जनपद नहीं होगा, बल्कि इसकी गिनती राज्य के विकसित जिलों में होगी। उन्होंने कहा कि चंदौली उद्योग का बड़ा केंद्र बनने जा रहा है। ये विकसित उत्तर प्रदेश का विकसित जनपद बनने जा रहा है। योगी ने जनसभा में आए लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव में चंदौली सीट से भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय के लिए वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि के मन में हौसला होता है तभी विकास होता है।

उन्होंने कहा कि महेन्द्र नाथ पांडेय काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के छात्र नेता रहे हैं, जो कई बार जेल भी गये, संघर्ष किया, लेकिन कभी भी अपने मूल्यों और आदर्शों के साथ समझौता नहीं किया। उन्होंने कहा कि चंदौली में आज जो कुछ भी हो रहा है, यहां के सम्मानित जनप्रतिनिधियों और सरकार के ‘टीम वर्क’ के कारण हो रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited