UP सरकार ने दी सहूलियतः मनचाही लोकेशन पर टीचर पा सकेंगे पोस्टिंग, जानिए क्या कहता है आदेश

Teachers transfer in Uttar Pradesh: ऐसे में लगभग तीन साल टीचर्स अपनी मनचाही लोकेशंस पर तैनाती हासिल कर सकेंगे। रोचक बात है कि इससे पहले साल 2019-20 में अंतर्जनपदीय तबादले हुए थे, जिसके बाद से सूबे के सरकारी शिक्षकों को ट्रांसफर की आस थी।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Teachers transfer in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार ने अपने लाखों टीचर्स (सरकारी शिक्षकों) को बड़ी राहत मुहैया कराई है। जून, 2023 में शिक्षक एक से दूसरे जिला में अपना तबादला करा सकेंगे और ये काम आठ जून से चालू होगा। परिषदीय शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादलों की प्रक्रिया के साथ ही अंतर्जनपदीय म्यूचुअल ट्रांसफर भी किए जाएंगे।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, योगी सरकार ने इस संदर्भ में रास्ता खोलने के साथ अपनी नीति भी जारी की है। यही नहीं, बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी बीएसए को आठ जून से इस बाबत पोर्टल खोलकर सारी तैयारियां करने के लिए निर्देश दिए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से शनिवार को आदेश जारी किया गया।
संबंधित खबरें
End Of Feed