8 साल कमाल ही कमाल: CM योगी बोले - देश की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा UP
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार को आज 8 साल पूरे हो गए हैं। इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि यूपी देश की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन के रूप मे उभरा है। यूपी देश की अर्थव्यवस्था में अहम योगदान दे रहा है।

देश की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा UP
UP: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 8 साल पूरे हो गए हैं। पांच बार गोरखपुर से लोकसभा सांसद रहे योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे। 2017 में बीजेपी को जनता का प्रचंड बहुमत मिला था, जिसके बाद यूपी के मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ को चुना गया था। पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद वर्ष 2022 में वह एक बार फिर यूपी के सीएम के पद पर विराजमान हुए। योगी सरकार ने 8 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। इस दौरान योगी सरकार ने यूपी के विकास की दिशा में तेजी से काम किया। यूपी के लोगों को लिए और प्रदेश को प्रगति की दिशा में ले जाने के लिए योगी सरकार ने कई परियोजनाओं की शुरुआत की। आठ साल पूरे होने पर सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आठ साल में हुए कार्यों के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि किस प्रकार उत्तर प्रदेश देश की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बनकर उभर रहा है।
ग्रोथ इंजन बनकर उभार यूपी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में योगी आदित्यनाथ ने बताया कि उत्तर प्रदेश आज देश की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बनकर उभर रहा है। सीएम ने लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि योगी सरकार की वजह से कैसा यूपी की काया बदली है। सीएम ने कॉन्फ्रेंस में कहा कि सरकार बदलने से यूपी के विकास बढ़ा है, यह जनता ने भी देखा है। तंत्र वही रहा, लेकिन सरकार बदलने से आए परिवर्तन सभी देख चुके हैं।
सीएम योगी ने कहा कि 8 वर्ष पहले यूपी एक बीमारू राज्य था, लेकिन आज यूपी एक उद्यम प्रदेश बना है। यहां निवेश और रोजगार में भी बढ़त देखी गई है। 8 वर्ष पहले यूपी को श्रम शक्ति के रूप में जाना जाता था, लेकिन आज वही उत्तर प्रदेश देश की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है। प्रदेश अर्थ शक्ति के रूप में उभरा है। प्रत्येक सेक्टर में यूपी विकास का बेरियर माना जाने वाला राज्य आज विकास का ब्रेक थ्रू बन गया है। हर सेक्टर में यूपी तेजी से आगे बढ़ रहा है, चाहें मेडिकल हो, इंफ्रास्ट्रक्चरइंफ्रास्ट्रक्चर हो, रोजगार हो या अन्य सेक्टर हो, हर दिशा में यूपी विकास की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

कॉर्बेट सिटी रामनगर के होमस्टे में घुसा गुलदार, कमरे के बाहर देख पर्यटकों की रूह कांपी; देखें CCTV Footage

Chhattisgarh: नक्सलियों के सामने दो ही रास्ते-सरेंडर करो या मारे जाओ; एनकाउंटर जारी, महिला नक्सली की मिली डेड बॉडी

IPL मैच को लेकर लखनऊ में रहेगा डायवर्जन, मंगलवार को बदला रहेगा ट्रैफिक

आज का मौसम, 31 March 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-एनसीआर में आज गर्मी से राहत, पहाड़ों पर बर्फबारी का सिलसिला जारी, इन जगहों पर होगी बारिश

अलग है इस मुस्कान की कहानी, जिसका प्रेमी ही पति बना और कातिल भी; फिर लाश ठिकाने लगा दी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited