कासगंज में बच्चों के साथ कुछ इस अंदाज में नजर आए सीएम योगी, देख लें ये Video
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अक्सर लोगों के बीच जाते हैं, इस बार वो कासगंज के दौरे पर थे तो वहां एक छोटे से बच्चे के साथ उनकी अलग ही बॉडिंग नजर आई।
सीएम योगी उत्तर प्रदेश के कासगंज में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करने पहुंचे, इस दौरान उन्होंने लोगों को राहत सामग्री वितरित की, वितरण के दौरान उन्होंने एक बच्चे को देखकर उसके प्रति अपने प्यार को रोक नहीं पाए, गोदी में बच्चे को उठाकर उन्होंने अपने हाथों से उसे चॉकलेट खिलाने लगे, उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
गौर हो कि कासगंज में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिले में हेलीकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने बरौना गांव में भी पहले हेलीकॉप्टर से ही गंगा की धारा और कटान की स्थिति का जायजा लिया फिर वह बांध के नजदीक बनाए गए पंडाल में पहुंचे, यहां उन्होंने बरौना के कटान पीड़ितों को खाद्य राहत सामग्री की किट प्रदान कीं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाढ़ आपदा में सरकार उनके साथ है। हर पीड़ित को सहायता दी जा रही है। फसलों के नुकसान आंकलन कराकर शीघ्र ही मुआवजा दिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited