UP Covid New Guidelines & Rules: यूपी में कोरोना को लेकर सीएम इन एक्शन, दिए अधिकारियों को ये निर्देश
UP Covid New Guidelines & Rules: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोविड पांव पसारे इससे पहले ही सूबे के आला अधिकारियों के संग गुरुवार को समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकरियों को निर्देश दिए हैं कि, कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करवाएं। सीएम ने कहा कि वर्तमान में कोरोना के नए मामले पाए जाने की स्थिति में सभी की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाए। वहीं रोजाना की जांचों के आंकड़ों में भी अब इजाफा किया जाए।
कोरोना को लेकर गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की
- कोविड को लेकर सीएम ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक
- यूपी में कोविड रोगियों की होगी जीनोम सिक्वेंसिंग
- वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के महज 62 एक्टिव मामले
UP Covid New Guidelines & Rules: चीन में तबाही मचा रहे कोरोना का नया वेरिएंट बीएफ.7 को लेकर यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार एक्टिव मोड पर है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोविड पांव पसारे इससे पहले ही सूबे के आला अधिकारियों संग गुरुवार को समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकरियों को निर्देश दिए हैं कि, कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करवाएं। वहीं सार्वजनिक और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर फेस मास्क लगाने के लिए लोगों को जागरूक करें।
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि, कोविड की हर बदलती परिस्थितियों पर बारिकी से नजर रखें। चिकित्सा, शिक्षा व स्वास्थ्य महकमे बेहतर तालमेल के साथ तैयारी करें। उन्होंने स्टेट लेवल की हेल्थ एडवाइजर कमेटी की सलाह के मुताबिक ही कोविड को लेकर नेक्स्ट पॉलिसी बनाने की भी बात कही।
कोविड रोगियों की होगी जीनोम सिक्वेंसिंग
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में कोरोना के नए मामले पाए जाने की स्थिति में सभी की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाए। वहीं रोजाना की जांचों के आंकड़ों में भी अब इजाफा किया जाए। कोविड प्रबंधन में इंटेग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का महत्व हमें पता है, अब गृह, स्वास्थ्य और नगर विकास विभाग बेहतर तालमेल के साथ आईसीसीसी को फिर से एक्टिव करने की तैयारी करें।
हॉस्पिटल्स में हो र्प्याप्त संसाधन
सीएम ने बैठक में स्पष्ट किया कि, पूर्व में कोविड संक्रमण के बीच प्रदेश के अस्पतालों के इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट के लिए बड़े पैमाने पर कार्य किया गया था। हर जनपद में आईसीयू, वेंटिलेटर, विशेषज्ञ चिकित्सकों को तैनात किया गया था। अब अधिकारी एक बार फिर से गंभीरता के साथ प्रदेश के सभी अस्पतालों में चिकित्सकीय उपकरणों की क्रियाशीलता, डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ की समुचित उपलब्धता के बारे में जानकारी लें। वहीं ग्रामीण व शहरी इलाकों के हर अस्पताल में पर्याप्त संसाधन मौजूद होना सुनिश्चित करें।
यूपी में कोरोना की स्थिति ठीक
सीएम योगी ने कहा कि, कई देशों में बीते एक सप्ताह से कोविड के नए मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। लेकिन प्रदेश में स्थिति सामान्य है। वर्तमान में कुल एक्टिव मामलों की संख्या महज 62 है। बीते 24 घंटों में 27 हजार 208 नमूनों की जांच में एक भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है। राहत की बात ये है कि, इस पीरियड में 33 कोरोना रोगी ठीक होकर अपने घर गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Professionals & enthusiasts who write about politics to science, from economy to education, from loc...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited