UP Covid New Guidelines & Rules: यूपी में कोरोना को लेकर सीएम इन एक्शन, दिए अधिकारियों को ये निर्देश

UP Covid New Guidelines & Rules: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोविड पांव पसारे इससे पहले ही सूबे के आला अधिकारियों के संग गुरुवार को समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकरियों को निर्देश दिए हैं कि, कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करवाएं। सीएम ने कहा कि वर्तमान में कोरोना के नए मामले पाए जाने की स्थिति में सभी की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाए। वहीं रोजाना की जांचों के आंकड़ों में भी अब इजाफा किया जाए।

कोरोना को लेकर गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की

मुख्य बातें
  • कोविड को लेकर सीएम ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक
  • यूपी में कोविड रोगियों की होगी जीनोम सिक्वेंसिंग
  • वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के महज 62 एक्टिव मामले

UP Covid New Guidelines & Rules: चीन में तबाही मचा रहे कोरोना का नया वेरिएंट बीएफ.7 को लेकर यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार एक्टिव मोड पर है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोविड पांव पसारे इससे पहले ही सूबे के आला अधिकारियों संग गुरुवार को समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकरियों को निर्देश दिए हैं कि, कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करवाएं। वहीं सार्वजनिक और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर फेस मास्क लगाने के लिए लोगों को जागरूक करें।

संबंधित खबरें

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि, कोविड की हर बदलती परिस्थितियों पर बारिकी से नजर रखें। चिकित्सा, शिक्षा व स्वास्थ्य महकमे बेहतर तालमेल के साथ तैयारी करें। उन्होंने स्टेट लेवल की हेल्थ एडवाइजर कमेटी की सलाह के मुताबिक ही कोविड को लेकर नेक्स्ट पॉलिसी बनाने की भी बात कही।

संबंधित खबरें

कोविड रोगियों की होगी जीनोम सिक्वेंसिंग

संबंधित खबरें
End Of Feed