Caste census के खिलाफ BJP नहीं, केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर समाजवादी पार्टी- क्या योगी जी आदेश देंगे
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ना तो वे या ना ही उनकी पार्टी जातिगत जनगणना के खिलाफ है तो समाजवादी पार्टी के नेता सक्रिय हो गए। ट्वीट के जरिए सवाल पूछा कि योगी जी इस विषय पर फैसला करेंगे। यहीं नहीं राम मंदिर ट्रस्ट में भी सिर्फ एक दलित और किसी भी ओबीसी के ना होने का मुद्दा उठाया।
केशव प्रसाद मौर्य, यूपी के डिप्टी सीएम
क्या उत्तर प्रदेश में भी जातिगत जनगणना की जमीन तैयार की जा रही है। क्या हाल ही में जिस तरह से समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरित मानस का जिक्र कर जातीय आधार पर राजनीति को मोड़ने की कोशिश की उसके बाद बीजेपी को लगा कि इस मुद्दे पर अब खुलकर आना होगा। क्या बीजेपी को लगता है कि समाजवादी पार्टी की ओबीसी की काट के लिए जातिगत जनगणना पर रुख साफ करना होगा। इस विषय पर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य(पिछड़े समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं) ने कहा कि हां वो इसके पक्ष में हैं, ना तो वो और ना ही उनकी पार्टी इसके खिलाफ हैं। लेकिन जब उनसे सवाल किया गया कि बिहार की तरह आप जातिगत जनगणना क्यों नहीं करा रहे हैं तो वो जवाब देने से बचे।
1931 हुई थी देश में जातिगत गणना
देश में जाति आधारित जनगणना 1931 में हुई थी 2011 में जातियों की गणना की गई थी। लेकिन आंकड़ों को सार्वजनिक नहीं किया गया। इसके समर्थकों का मानना है कि इसके जरिए सरकार अपेक्षित जाति समूहों की बेहतरी के लिए अच्छी योजना बना सकती है जिसमें उन लोगों को मौका मिलता है जिनका प्रतिनिधित्व या तो बेहद कम या नहीं है। बिहार में जातिगत जनगणना पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस विषय पर फैसला लेना सरकार का विशेषाधिकार है। मौर्य ने कहा कि सरकार के पहले कार्यकाल में योगी जी ने सामाजिक न्याय सर्वे पर काम किया था। रिपोर्ट में दलित और ओबीसी समाज को ज्यादा हिस्सा देने पर जोर दिया गया था। हालांकि उसे अमल में नहीं लाया गया है।
समाजवादी पार्टी ने साधा निशाना
यहां बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य के इस बयान के बाद समाजवादी खेमा ट्विटर पर सक्रिय हुआ और कहा कि जिस तरह से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जातिगत गणना का मुद्दा उठाया है वो अपने ही सरकार के खिलाफ सवाल उठा रहे हैं। अखिलेश यादव ऐसे पहले शख्स रहे जिन्होंने इस मुद्दे को पहली बार उठाया। अब क्या योगी जी बताएंगे कि बिहार की तरह यूपी में कास्ट सेंसस कब होगा। इसके साथ ही राम मंदिर ट्रस्ट में एक दलित और किसी भी ओबीसी के ना होने का समाजवादी पार्टी ने जिक्र किया। समाज वादी पार्टी ने कहा कि ट्रस्ट पूरी तरह अगड़ी जातियों के कब्जे में है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited