बिजली उपभोक्ताओं के लिए गुड न्यूज‍! सिक्योरिटी मनी पर 6.75 प्रतिशत मिलेगा ब्याज, कम आएगा Electricity Bill

UP Electricity Consumer: यूपी के बिजली उपभोक्ताओं को कनेक्शन की सिक्योरिटी मनी पर साल 2023-24 में पहले से ज्यादा ब्याज दर मिलेगा। इस लास 6.75 फीसदी की दर से ब्याज दर दिया जाएगा। जिसे कस्टमर के बिजली बिल में जोड़कर दिया जाएगा।

सिक्योरिटी मनी पर पहले से ज्यादा मिलेगा ब्याज (सांकेतिक फोटो)

UP Electricity Consumer: उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए गुड न्यूज है। यूपी के 3.3 करोड़ उपभोक्ताओं को बिजली के कनेक्शन की सिक्योरिटी राशि पर अब पहले से ज्यादा ब्याज मिलने वाला है। पिछले साल जहां ब्याज की दर 4.35 प्रतिशत थी। वहीं साल 2023-24 के लिए 6.75 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा। ब्याज की धनराशि को उपभोक्ता के बिजली बिल में जोड़ दिया जाएगा। जिसके कारण कंपनियों द्वारा मई और जून महीने के बिल में ब्याज की धनराशि को कम करके बिल जारी किया जाएगा। कस्टमर्स से अपील की गई है कि वे आने वाले बिजली बिलों में चेक कर लें कि उन्हें ब्याज राशि मिल गई है या नहीं। इस संबंध में कोई परेशानी होने पर परिषद से संपर्क किया जा सकता है।

303 करोड़ का बन रहा ब्याज

विद्युत अधिनियम-2003 के प्रावधानों के तहत उपभोक्ताओं को हर साल उनकी जमा सिक्योरिटी पर मिलने वाले ब्याज को देना होगा। पावर कारपोरेशन प्रबंधन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। उपभोक्ताओं की सिक्योरिटी राशि के तहत बिजली कंपनियों के पास 4500 करोड़ रुपये जमा हैं। इस धनराशि पर बढ़ी हुई ब्याज दर से करीब 303 करोड़ रुपये का ब्याज बन रहा है। जिसे उपभोक्ताओं को देना होगा।

End Of Feed