Etawah Double Murder : नाबालिग बहनों की हत्‍या की गुत्‍थी सुलझी, सबसे बड़ी बहन ही निकली कातिल

Etawah Double Murder New Update: इटावा में दो नाबालिग बहनों की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में दोनों नाबालिग की हत्या के मामले में उसकी बड़ी बहन को गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Etawah Double Murder : नाबालिग बहनों की हत्‍या की गुत्‍थी सुलझी, सबसे बड़ी बहन ही निकली कातिल

Etawah Double Murder : नाबालिग बहनों की हत्‍या की गुत्‍थी सुलझी, सबसे बड़ी बहन ही निकली कातिल (तस्वीर: Pixabay)

Etawah Murder Case Big Updates: इटावा में दो नाबालिग बहनों की निर्मम हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, पुलिस ने इस मामले में एक 18 साल की युवती को उसकी दो नाबालिग बहनों के कत्ल के जुर्म में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने कबूला है कि उसने ही अपनी दोनों बहनों की हत्या की थी। वहीं, पुलिस ने आरोपी के घर से एक कुदाल भी बरामद किया है। हालांकि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

दरअसल, पुलिस ने हत्या के कुछ घंटों बाद ही हत्या के आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर उससे पुछताछ की। पुछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने ही अपने दोनों बहनों की हत्या की थी। कानपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) प्रशांत कुमार ने कहा कि आरोपी की पहचान अंजलि पाल (18) के रूप में हुई है, जिसने अपना अपराध कबूल कर लिया है। उन्होंने कहा कि 'हम इस मामले में मकसद का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।'

हालांकि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 (हत्या) और 201 (साक्ष्य छिपाना या गलत जानकारी देना) के तहत दर्ज मामले के संबंध में आरोपी महिला के साथ तीन पुरुषों से भी पूछताछ की है। वहीं, इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) संजय वर्मा ने कहा कि हम आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं और हत्या के पीछे का कारण जल्द ही पता लगा लिया जाएगा। हम तीन लोगों की संलिप्तता की भी जांच कर रहे हैं।

दरअसल, पुलिस ने बताया कि उन्होंने हत्या का एक हथियार एक कुदाल भी बरामद किया है। पुलिस ने इस बात का भी खुलासा किया कि रविवार को आरोपी द्वारा पहने गए कपड़े भी बरामद किए गए हैं। वहीं, अधिकारियों ने कहा कि फोरेंसिक टीम को फावड़े और कपड़ों पर खून के धब्बे मिले, जिन्हें सबूत मिटाने के लिए धोया गया था।

बता दें शुरुआत में अंजली ने पुलिस को बताया था कि जब वह घर पर लौटी तो उसके दोनों नाबालिग बहनों का शव अलग-अलग कमरे में मिला था। वहीं, एक अधिकारियों ने कहा कि जयवीर पाल, जिसका कुदाल घर से बरामद किया गया था, ने पुलिस को बताया कि उसने सुबह इसका इस्तेमाल किया था, लेकिन ऐसा लगता है कि इसे साफ किया गया था। पुलिस को बाहर सूखने के लिए छोड़े गए कुछ कपड़े भी मिले है।

हालांकि जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की, तो आरोपी ने अपने दिन की घटनाओं के बारे में विरोधाभासी स्पष्टीकरण दिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे आगे की पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया। वहीं, पुलिस ने बताया कि उसने अपराध स्वीकार कर लिया और सोमवार दोपहर को उसे हिरासत में ले लिया गया। उसने पुलिस को बताया कि वह हत्या के बाद खेतों में गई थी और जब उसके पिता और भाई खेत खींच रहे थे तभी वापस लौट आई। वहीं, एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपना नाम न बताने कि शर्त पर बताया कि उनका मेडिकल चेकअप भी कराया गया है। आगे की जांच चल रही है।

ये था मामला

बता दें घटना रविवार अक्टूबर की है। गांव में रहने वाले जयवीर की तीन बेटियां और चार बेटे हैं। रविवार शाम को जयवीर और उनके बेटे खेत में काम करने गए थे। इस दौरान उनकी बड़ी बेटी अंजली (18), सुरभी (7) और रोशनी (5) घर अकेली थीं। इसी दौरान अंजली खेत में करीब छह बजे दोनों बहनों को छोड़कर खेत से चारा लेने गई थी। अंजली जब खेत से अपने वापस लौटी तो उसे दोनों बहनों की शव अलग-अलग कमरे में मिली थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited