अमरमणि जेल से रिहाः डिंपल बोलीं- औरतों के लिए ये अच्छा संदेश नहीं; कभी UP में त्रिपाठी की बोलती थी तूती

Madhumita Shukla Murder Case: यूपी के पूर्व मंत्री के बेटे ने मीडिया से कहा- हम 20 साल से इस पल और अपने मां-बाप के लिए तरस रहे थे।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

Madhumita Shukla Murder Case: मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी को 16 साल बाद राहत मिली है। शुक्रवार (25 अगस्त, 2023) शाम उन्हें पत्नी मधुमणि त्रिपाठी के साथ गोरखपुर जेल से रिहा कर दिया गया। यूपी शासन के कारागार प्रशासन और सुधार अनुभाग के विशेष सचिव मदन मोहन ने एक रोज पहले 24 अगस्त 2023 को राज्य की 2018 की रिहाई नीति का जिक्र करते हुए अमरमणि की समयपूर्व रिहाई से जुड़ा आदेश जारी किया था, जबकि उच्चतम न्यायालय ने त्रिपाठी और उनकी पत्नी की रिहाई पर रोक लगाने से शुक्रवार को इन्कार कर दिया।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

Amarmani Tripathi

तस्वीर साभार : ANI
संबंधित खबरें
End Of Feed