Lucknow News: जल्द ही लोगों के लिए खुलेगा यूपी का पहला जुरासिक पार्क, देख सकेंगे डायनासोर-किंग कॉन्ग

लखनऊ में राज्य का पहला जुरासिक पार्क बन रहा है। जिसका निर्माण कार्य पूरा होने के अंतिम चरण में है। इसमें डायनासोर, किंग कांग, गॉडदिला, आदि जानवरों के होंगे। जिन्हें स्क्रैप से बनाया जा रहा है।

जनेश्वर मिश्र पार्क में बन रहा जुरासिक पार्क

Lucknow Jurassic Park: लखनऊ का जुरासिक पार्क लगभग तैयार हो गया। इसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। जिसके बाद जल्द ही यह आम जनता के लिए खुल जाएगा। यह जुरासिक पार्क पांच एकड़ क्षेत्र में बन रहा है। जिसे जनेश्वर मिश्र पार्क में बनाया जा रहा है। यह राज्य का पहला जुरासिक पार्क है, जिसे लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) विकसित कर रहा है।

55 फीट ऊंचा होगा डायनासोर

जुरासिक पार्क में डायनासोर का मॉडल 55 फीट ऊंचा होगा और चार मीटर ऊंचा बोलने वाला पेड़ जुरासिक पार्क का हिस्सा होगा। पार्क में एक कैफेटेरिया भी बनेगा। किंग कांग, गॉडज़िला, डायनासोर, मैमथ और अन्य जानवरों के बड़े मॉडल इस परियोजना का हिस्सा हैं। ये मॉडल सेंसर से लैस होंगे और आगंतुक उनकी सांस लेने और चलने के ध्वनि प्रभाव का आनंद लेंगे। यह पार्क पूरा होने के अंतिम चरण में है।

स्क्रैप से बन रहा जानवरों का मॉडल

एलडीए के उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि इन मॉडलों के निर्माण में स्क्रैप, टायर और अन्य बेकार सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। विकास प्राधिकरण कैसरबाग क्षेत्र में ग्लोब पार्क और बेगम हजरत महल पार्क का भी सौंदर्यीकरण कर रहा है, जो दोनों लखनऊ के इतिहास में प्रतिष्ठित स्थान हैं।

End Of Feed