School Closed in Gorakhpur, UP 2023: यूपी, बिहार, पंजाब में स्कूल बंद की घोषणा, जानें कब खुलेंगे स्कूल

School Closed in Gorakhpur, UP 2023: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में 3 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। यूपी के कई जिलों में स्कूल बंद का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें वाराणसी व सीतापुर जिले की भी 1 जनवरी को खबर आ गई है। अब खबर गोरखपुर से है, जहां के जिलाधिकारी ने घोषणा करते हुए जानकारी दी कि यहां के स्कूल 3 जनवरी तक बंद रहेंगे।

यूपी, बिहार, पंजाब में स्कूल बंद की घोषणा, जानें कब खुलेंगे स्कूल

School Closed in Gorakhpur, UP 2023: सर्दी का सितम उत्तर भारत में हाहाकार मचाए हुए है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में 3 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। यूपी के कई जिलों में स्कूल बंद का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें वाराणसी व सीतापुर जिले की भी 1 जनवरी को खबर आ गई है। अब खबर गोरखपुर से है, जहां के जिलाधिकारी ने घोषणा करते हुए जानकारी दी कि यहां के स्कूल 3 जनवरी तक बंद रहेंगे। यह निर्णय बढ़ती ठंड की वजह से लिया गया है।

ठंड के मौसम के कारण उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्कूल बंद हैं, ऐसे में गोरखपुर जिले से भी स्कूली छात्रों के लिए बड़ी खबर आ गई है। वाराणसी, सीतापुर के बाद अब गोरखपुर में भी स्कूल बंद की घोषणा कर दी गई है। यह फैसला घने कोहरे और कड़ाके की ठंड को देखते हुए लिया गया है। आईएमडी (India Meteorological Department - भारतीय मौसम विभाग) के अनुसार, अगले 5 दिनों तक यूपी में घना कोहरा और कड़ाके की ठंड जारी रहेगी।

End Of Feed