यूपी: तेलिया अफगान क्यों बन गया तेलिया शुक्ला,बेहद दिलचस्प है कहानी

UP Government Changed The Name of Deoria Village: देवरिया के बरहज तहसील में आने वाले तेलिया अफगान गांव का नाम बदलने की कवायद साल 2019 में शुरू हुई थी। सरयू नदी के किनारे बसे इस गांव का इतिहास अंग्रेजों के समय का है। स्थानीय निवासियों के अनुसार आजादी से पहले के दौर में इस गांव में अफगान लोग रहते थे ।

ऐसे बदला तेलिया अफगान का बदला नाम

Deoria Village Name Change:यूपी में निकाय चुनाव से ठीक पहले, उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला किया है। सरकार ने गोरखपुर और देवरिया में दो नगर पंचायतों का नाम बदल दिया है। इसके तहत देवरिया के बरहज तहसील के तेलिया अफगान गांव का नाम बदलकर 'तेलिया शुक्ला कर दिया गया है। जबकि मुंडेरा बाजार का नाम चौरीचौरा कर दिया गया है। इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने NOC (नॉन आब्जेक्शन सर्टिफिकेट) भी दे दिया है। बरहज तहसील के तेलिया अफगान का नाम न केवल रोचक है बल्कि उसके बदलने की कहानी भी बेहद रोचक है।

2019 में ग्राम पंचायत ने प्रस्ताव पारित किया था

देवरिया के बरहज तहसील में आने वाले तेलिया अफगान गांव का नाम बदलने की कवायद साल 2019 में शुरू हुई थी। उस वक्त ग्राम पंचायत ने जिला प्रशासन को प्रस्ताव पारित कर लिखा था कि तेलिया अफगान गांव का नाम अफगानियों की बस्ती के आधार पर रखा गया था। लेकिन अब उस गांव एक-दो परिवार ही अफगानी मूल के रह गए हैं। ऐसे में उसका नाम तेलिया शुक्ल रख देना चाहिए। क्योंकि न केवल पुकारने में इस नाम का ज्यादातर इस्तेमाल होता है। बल्कि यहां पर आबादी भी शुक्ल लोगों की ज्यादा है।

सरयू के किनारे बसा है गांव

सरयू नदी के किनारे बसे इस गांव का इतिहास अंग्रेजों के समय का है। स्थानीय निवासियों के अनुसार आजादी से पहले के दौर में इस गांव में अफगान लोग रहते थे । जिसके चलते इस गांव का नाम सरकारी दस्तावेजों में तेलिया अफगान दर्ज हो गया। हालांकि आपस में बोल-चाल के लिए तेलिया शुक्ल ही नाम लोग इस्तेमाल करते हैं। दूसरे शुक्ला लोगों की यहां आबादी भी अच्छी संख्या में हैं। अब नए फैसले के बाद सभी जरूर दस्तावेजों में गांव का नाम तेलिया अफगान से बदलकर तेलिया शुक्ल कर दिया जाएगा।

End Of Feed