यूपी सरकार का तोहफा, PRD स्वयंसेवकों का बढ़ा ड्यूटी भत्ता; 35 हजार जवानों को मिलेगा लाभ

उत्तर प्रदेश सरकार ने पीआरडी जवानों के दैनिक ड्यूटी भत्ते में इजाफा किया है। मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया। ड्यूटी भत्ते में 26 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। जिसके बाद यह 395 रुपये बढ़कर 500 रुपये कर दिया गया है। इससे यूपी के 35 हजार से अधिक पीआरडी जवानों को लाभ मिलेगा।

UP CM Yogi Adityanath

सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) कर्मियों के दैनिक ड्यूटी भत्ते में लगभग 26 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया। इस वृद्धि का लाभ प्रदेश के 35 हजार पीआरडी स्वयंसेवकों को मिल सकेगा।

ड्यूटी भत्ते में 26 फीसदी बढ़ोत्तरी

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने संवाददाताओं को बताया कि पीआरडी जवानों का भत्ता 395 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है। मौजूदा समय में प्रदेश में 34 हजार से अधिक पीआरडी जवान तैनात हैं और इस बढ़ी हुई राशि का लाभ इन सभी जवानों को मिल सकेगा। एक बयान के मुताबिक, मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री खन्ना ने बताया कि बैठक में कुल 15 प्रस्ताव रखे गए, जिसमें से 13 को स्वीकृति प्रदान की गई। इसी बैठक में प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) का ड्यूटी भत्ता बढ़ाने के निर्णय को भी मंजूरी मिली।

उन्होंने बताया कि मंत्री परिषद ने पीआरडी जवानों के ड्यूटी भत्ते को 395 रुपये से बढ़ा कर 500 रुपए किये जाने पर अपनी सहमति दी है।

ये भी पढ़ें - Lucknow News: 40 साल तक मकान मालकिन को कटवाए कचहरी के चक्कर, हाईकोर्ट ने किराएदार पर लगाया 15 लाख का जुर्माना

1 अप्रैल 2025 से माना जाएगा लागू

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि ड्यूटी भत्ते में की गई यह 105 रुपये की वृद्धि एक अप्रैल 2025 से लागू मानी जायेगी। उन्होंने बताया कि इस वृद्धि से प्रदेश सरकार पर 75 करोड़ 87 लाख 50 हजार रुपये का अतिरिक्त व्यय भार आयेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 34,092 पीआरडी स्वयंसेवक हैं, जिन्हें इसका लाभ मिलेगा। प्रस्ताव के क्रियान्वयन के बाद पीआरडी स्वयंसेवकों की 30 दिन की उपस्थिति के आधार पर ड्यूटी भत्ते में 3150 रुपए प्रतिमाह की बढ़ोत्तरी हो जायेगी।

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited