सोलर सिटी बनेंगे यूपी के ये 4 शहर, बिजली उत्पादन में होंगे आत्मनिर्भर बनने की तैयारी

बांदा में विकसित 70 मेगावाट के अवाडा और ऊर्जा परियोजना के उद्घाटन के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने प्रदेश के 4 शहरों को सोलर सिटी के रूप में विकसित किए जाने की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश में रिन्यूएबल एनर्जी का बड़ा केंद्र बन सकता है।

UP Solar City

सोलर सिटी बनेंगे यूपी के ये 4 शहर

UP: उत्तर प्रदेश के बांदा में विकसित किए गए 70 मेगावाट के अवाडा और ऊर्जा परियोजना का शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। उद्घाटन करने के बाद सीएम ने लोगों को संबोधित किया। जारी बयान के अनुसार, सीएम योगी ने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश देश में नवीकरणीय ऊर्जा (रिन्यूएबल एनर्जी) का बड़ा केंद्र बन सकता है। सीएम ने अपने संबोधन में बताया कि यूपी सरकार प्रदेश के 4 शहरों को सोलर सिटी के रूप में विकसित कर रही है। इस कार्यक्रम में सीएम योगी के साथ ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर, बांदा से जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और अवाडा ग्रुप के प्रमुख विनीत मित्तल मौजूद थे।

रिन्यूएबल एनर्जी का बड़ा केंद्र बन सकता है यूपी

बांदा में विकसित किए गए 70 मेगावाट के अवाडा और ऊर्जा परियोजना के उद्घाटन पर सीएम योगी ने कहा कि इस सौर ऊर्जा परियोजना का उद्घाटन उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दौरान प्राप्त हुए निवेश प्रस्ताव को धरातल पर उतरने के एक नए अध्याय की शुरुआत है। इसके माध्यम से चार सौ से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। सीएम ने इस दौरान रिन्यूएबल एनर्जी की बात की और कहा की यूपी रिन्यूएबल एनर्जी का बड़ा केंद्र बन सकता है। इसमें बुंदेलखंड तथा विंध्य में सौर ऊर्जा के उत्पादन की सबसे अधिक संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार लगभग 22000 मेगावॉट के हरित ऊर्जा कार्यक्रम को आगे बढ़ा रही है, इसके लिए 23000 एकड़ भूमि चिह्नित कर ली गई है। इतना ही नहीं, प्रदेश सरकार सौर एवं जैव ऊर्जा नीति 2022 और हरित हाइड्रोजन नीति 2024 के क्रम में यह अभियान युद्ध स्तर पर आगे बढ़ाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - Lucknow Murder and Suicide: पत्नी की हत्या के बाद पति ने खुद को मारी गोली, दोनों की मौत

इन शहरों को सोलर सिटी के रूप में किया जाएगा विकसित

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार प्रदेश के चार शहरों को सोलर सिटी के रूप में विकसित कर रही है। इन शहरों में अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर शामिल हैं। बिजली के उत्पादन में ये शहर आत्मनिर्भर बनेंगे। इन शहरों के सोलर सिटी के रूप में विकसित होने से बिजली की समस्या कम या खत्म हो सकती है। इसके साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

पीएम सूर्य योजना में 18 लाख रजिस्ट्रेशन

सीएम योगी ने बताया कि पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत प्रदेश के अंदर 25 लाख घरों पर सोलर पैनल स्थापित होने हैं। उन्होंने बताया कि इसके तहत अभी तक 18 लाख पंजीकरण हुए हैं।

(इनपुट -भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited