NCR की तर्ज पर यूपी में होगा SCR, लखनऊ के आसपास 6 जिलों के अधिग्रहण के लिए अधिसूचना जारी

Uttar Pradesh State Capital Region: उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से एससीआर के विकास के लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इसके मुताबिक, लखनऊ के आसपास के 6 जिलों का अधिग्रहण किया जाएगा। एसीआर प्राधिकरण के अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे और सचिव का पद मंडलायुक्त लखनऊ के पास होगा।

एसएसीआर के गठन के लिए अधिसूचना जारी।

Uttar Pradesh State Capital Region: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में एससीआर (State Capital Region) का विकास होगा। इसको लेकर सरकार एक्शन के मोड में आ गई है। राज्य सरकार की ओर से एससीआर के विकास के लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इसके मुताबिक, लखनऊ के आसपास के 6 जिलों का अधिग्रहण किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, एससीआर के लिए लखनऊ के आसपास राज्य राजधानी क्षेत्र की घोषणा की गई है। इसके तहत कुल 27860 क्षेत्रफल वर्ग मीटर क्षेत्र का अधिग्रहण किया जाएगा। प्राधिकरण के अध्यक्ष यूपी सीएम होंगे और सचिव का पद मंडलायुक्त लखनऊ के पास होगा। इसके अलावा मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का पद संभालेंगे। भारत सरकार द्वारा नामित और रक्षा मंत्रालय द्वारा नामित अधिकारी भी प्राधिकरण में सदस्य होंगे।

राज्य राजधानी क्षेत्र में ये जिले शामिल

उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र में लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली और बाराबंकी को शामिल किया गया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, लखनऊ की 2528 वर्ग किमी, हरदोई की 5986 वर्ग किमी, सीतापुर की 5743 वर्ग किमी, उन्नाव की 4558 वर्ग किमी, रायबरेली की 4609 वर्ग किमी और बाराबंकी की 4402 वर्ग कमी जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।

End Of Feed