UP Industrial Cities: 23 जिलों के 84 गावों के किस्मत का खुलेगा ताला, 3 एक्सप्रेसवे के किनारे विकसित होंगे औद्योगिक शहर

यूपी सरकार 23 जिलों की तहसीलों के तहत आने वाले 84 गांवों को औद्योगिक शहर बसाने के लिए चुना है। राज्य में तीन एक्सप्रेसवे के किनारे के 32 जिलों में औद्योगिक शहरों का नेटवर्क होगा।

फाइल फोटो

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे का जाल लगातार बढ़ता जा रहा है। इन एक्सप्रेसवे के किनारे योगी सरकार औद्योगिक शहर बसाने के लिए प्रयासरत है। जहां-जहां ये नए शहर बसाने है उन सभी जिलों में अब जमीन खरीदने का काम शुरू होगा। यह सभी औद्योगिक शहर एक्सप्रेस-वे के किनारे डेवलप किये जाएंगे। योगी सरकार ने वन ट्रिलियन डालर अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने का भी लक्ष्य बनाया गया है। ऐसी संभावना है कि इससे लाखों रोजगार भी विकसित किये जाएंगे।

संबंधित खबरें

23 जिलों के 84 गावों की जमीन होगी अधिग्रहितऔद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव अनिल सागर ने अधिसूचित करते हुए बताया कि तीन एक्सप्रेस वे के 23 जिलों की तहसीलों के तहत आने वाले 84 गांवों को औद्योगिक शहर के लिए चुना गया है। सरल किसान के लेख के अनुसार, अब यूपीडा इन सभी गांवों में जमीन अधिग्रहण का काम शुरू करेगा। हर औद्योगिक शहर के लिए 100 एकड़ से 600 एकड़ तक की जमीन अधग्रहित की जाएगी। इसके बाद अब जल्दी ही आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक शहर के लिए गांव अधिसूचित किए जाएंगे। इस तरह कुल मिला कर औद्योगिक शहरों का नेटवर्क 32 जिलों तक फैला होगा।

संबंधित खबरें

सरल किसान के लेख के अनुसार, यूपीडा जमीन अधिग्रहीत करने के बाद यहां बुनियादी सुविधाओं का विकास करेगा और इसके बाद निवेशकों को उद्योग लगाने के लिए प्लाट उपलब्ध कराएगा.

संबंधित खबरें
End Of Feed