क्या अयोध्या में राम मंदिर के पास रहना चाहते हैं, यूपी सरकार बना रही है अत्याधुनिक टेंट सिटी

इसके तहत अयोध्या में आने वाले पर्यटकों और तीर्थयात्रियों की भीड़ को समायोजित किया जाएगा। राम मंदिर के अगले जनवरी में खुलने की उम्मीद है।

अयोध्या में राम मंदिर

Tent City in Ayodhya: अयोध्या में जोर-शोर से राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। हर किसी में इसे देखने की उत्सुकता है। इसी के समानांतर योगी आदित्यनाथ सरकार ने राम मंदिर से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर 200 यूनिट की टेंट सिटी बनाने का फैसला किया है। न्यूज 18 के अनुसार, अयोध्या में ब्रह्म कुंड में अगले साल की शुरुआत में टेंट सिटी 15,000 वर्ग मीटर में पर्यटकों के लिए टेंट सिटी का निर्माण किया जा रहा है। यहां 200 अत्याधुनिक टेंट बनाए जाएंगे। यह अयोध्या में बनने वाले नए होटलों का हिस्सा है, जिसमें प्रमुख पांच सितारा श्रृंखलाएं शामिल हैं। इसके तहत अयोध्या में आने वाले पर्यटकों और तीर्थयात्रियों की भीड़ को समायोजित किया जाएगा। राम मंदिर के अगले जनवरी में खुलने की उम्मीद है।

साल भर खुला रहेगा टेंट सिटी

टेंट सिटी आगंतुकों के लिए पूरे साल खुला रहेगा और अगले दशक तक एक निजी कंपनी इसका रखरखाव करेगी। उत्तर प्रदेश सरकार जमीन देगी और लाइसेंस शुल्क वसूल करेगी। प्रस्तावित टेंट सिटी मेहमानों को एक खास और आरामदायक शिविर का अनुभव प्रदान करेगी, जिससे वे शहर की संस्कृति और आध्यात्मिकता से खुद को जोड़ सकेंगे। इस परियोजना का उद्देश्य प्राकृतिक परिवेश और क्षेत्र के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को संरक्षित करते हुए आधुनिक सुविधाओं की पेशकश करना होगा।

End Of Feed