UP Govt Scheme For Girl Child: उत्तर प्रदेश में बेटी के जन्म पर मिलेंगे 2 लाख रुपये, जानें क्या है पूरी योजना, कैसे करें आवेदन

​​UP Govt Scheme For Girl Child, UP Bhagya Lakshmi Yojana Online Apply: उत्तर प्रदेश सरकार बेटी के जन्म के बाद उसके भविष्य को संवारने के लिए एक खास योजना लेकर आई है। इस योजना के तहत बच्ची के जन्म होते ही उसे 50 हजार का बॉन्ड दिया जाएगा। यहां आप जान सकते हैं कि, क्या है पूरी स्कीम, पात्रता, नियम व शर्तों से लेकर संपूर्ण जानकारी।

UP Govt Scheme For Girl Child: क्या है भाग्य लक्ष्मी योजना, यहां जानें पात्रता, दस्तावेज और कैसे करें आवेदन

UP Govt Scheme For Girl Child, UP Bhagya Lakshmi Yojana Online Apply: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार प्रदेश की बागडोर संभालने के बाद बेटियों का भविष्य संवारने के लिए एक के बाद एक अहम फैसले (Uttar Pradesh Govt Scheme For Girl) लिए हैं। बेटियों की शिक्षा व सशक्तिकरण यह एक ऐसा मुद्दा है, जो दशकों से हमारे समाज में गूंज (UP Govt Scheme For New Born Girl) रहा है। आज भी समाज का एक ऐसा तबका है, जहां बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच के कारण वह आज भी भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध का शिकार हो (UP Govt Schemes For Girl Child) रही हैं। इसी कड़ी में प्रदेश में बेटी के जन्म के बाद उसके भविष्य को संवारने के लिए तमाम योजनाओं का संचालन कर रही है। इन्हीं योजनाओं में से एक है भाग्यलक्ष्मी योजना। इस योजना का उद्देश्य बेटी के जन्म के बाद उसके पालन पोषण व शिक्षा के लिए आर्थिक मदद करना है।

इस योजना के तहत बेटी के जन्म पर उसके पालन पोषण व शिक्षा के लिए माता पिता को आर्थिक मदद दी जाती है। इसका उद्देश्य भ्रूण हत्या को रोकना व बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाना है। भाग्यलक्ष्मी योजना के तहत बेटी के जन्म पर उसके माता पिता को 50 हजार रुपये का बॉन्ड दिया जाता है। जन्म के वक्त मिला ये बॉन्ड 21 साल में मैच्योर होकर 2 लाख रुपये हो जाता है।

इसके अलावा बच्ची के मां को 5100 रुपये दिए जाते हैं ताकि बच्ची का अच्छे से लालन पालन हो सके। हालांकि इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। ऐसे में यदि आप भी इस योजना से अनजान हैं, तो हमारे इस लेख पर एक नजर अवश्य डालें। यहां आप जान सकते हैं कि, क्या है यूपी सरकार की भाग्यलक्ष्मी योजना, पात्रता और कैसे करें आवेदन।

End Of Feed