UP: पत्नी से हुआ झगड़ा तो पति ने गैस का पाइप खोल घर में लगा दी आग, 10 लोग झुलस गए

​पुलिस के अनुसार लोनी क्षेत्र के तिलक नगर कॉलोनी में बृहस्पतिवार की देर रात करीब 12.30 बजे सुरेश (40) की पत्नी रितु (36) से तीखी नोकझोंक हुई। उन्होंने बताया कि सुरेश ने पत्नी को जान से मारने की धमकी दी और गुस्से में आकर चूल्हे से एलपीजी गैस की पाइप खींच दी,जिससे कमरे में गैस भर गयी।

up fire

पति ने गुस्से में लगाई घर में आग (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)

तस्वीर साभार : भाषा

गाजियाबाद में एक शख्स ने पत्नी से झगड़े के बाद खुद के घर को ही आग के हवाले कर दिया, जिसमें 10 लोगों के झुलसने की खबर है। कहा जा रहा है कि पारिवारिक कलह के बाद गुस्से में पति ने यह कदम उठाया है।

पुलिस के अनुसार लोनी क्षेत्र के तिलक नगर कॉलोनी में बृहस्पतिवार की देर रात करीब 12.30 बजे सुरेश (40) की पत्नी रितु (36) से तीखी नोकझोंक हुई। उन्होंने बताया कि सुरेश ने पत्नी को जान से मारने की धमकी दी और गुस्से में आकर चूल्हे से एलपीजी गैस की पाइप खींच दी,जिससे कमरे में गैस भर गयी।

उन्होंने बताया कि गैस भरने पर रितु ने मदद के लिए आवाज लगाई, जिसके बाद परिवार के अन्य सदस्य वहां पहुंचे और गैस रेगुलेटर को बंद कर दिया। इसी बीच सुरेश ने गैस लाइटर जला दिया जिससे कमरे में आग लग गयी और घरेलू सामान क्षतिग्रस्त हो गया।

पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) रवि कुमार ने बताया कि आग लगने से खुद सुरेश, उसकी पत्नी रितु समेत परिवार व पड़ोस के 10 लोग झुलस गए। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को पूर्वोत्तर दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

अधिकारी ने कहा कि परिजनों का आरोप है कि आरोपी अपना मानसिक संतुलन खो बैठा है क्योंकि उसका किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध हैं। उन्होंने कहा कि परिजनों की ओर से लिखित शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited