UP में कैबिनेट विस्तार पर ओपी राजभर का बड़ा दावा- जगह मिलेगी, निश्चित है, बताया और कौन पा सकता है एंट्री
OP Rajbhar on UP Cabinet Expansion: इस बीच, उन्होंने एक स्थानीय चैनल से बातचीत के दौरान बताया, "यूपी की 80 सीटें वे लोग ही जीतेंगे। विपक्ष के पास कुछ नहीं बचा है। यूपी में विपक्ष को सीट नहीं बल्कि हताशा और निराशा मिलेगी। पूरब से पश्चिम तक विपक्ष हारेगा।"
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष ओपी राजभर। (फाइल)
OP Rajbhar on UP Cabinet Expansion: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के संस्थापक और अध्यक्ष ओपी राजभर ने उत्तर प्रदेश में कैबिनेट विस्तार से पहले ही बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें सूबे के संभावित कैबिनेट विस्तार में जगह मिलेगी और यह बात निश्चित है। राजभर ने इस दौरान यह भी बताया कि उनके अलावा और कौन-कौन इस विस्तार में जगह पा सकता है।
गुरुवार (27 जुलाई, 2023) रात समाचार एजेंसी एएनआई के सवाल पर राजभर ने बताया, "यूपी में जगह मिलेगी और इस बात में कोई दो राय नहीं है। जल्द ही इसकी घोषणा भी की जाएगी। आप लोगों (मीडिया) को भी उसकी जानकारी होगी।"
आगे यह पूछे जाने पर कि आगामी जो सत्र होगा, उसमें आप रहेंगे? इस पर राजभर ने दो टूक बताया- देखिए, विस्तार अगर पहले हो गया तब निश्चित होंगे। हमारे और साथी भी उसमें जगह पाएंगे, जिनमें दारा चौहान समेत कुछ और साथी भी आ सकते हैं।
इस बीच, उन्होंने एक स्थानीय चैनल से बातचीत के दौरान बताया, "यूपी की 80 सीटें वे लोग ही जीतेंगे। विपक्ष के पास कुछ नहीं बचा है। यूपी में विपक्ष को सीट नहीं बल्कि हताशा और निराशा मिलेगी। पूरब से पश्चिम तक विपक्ष हारेगा।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited