UP IAS Transfer List: उत्तर प्रदेश में 29 IAS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के डीएम भी बदले

UP IAS Transfer News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 29 आईएएस अधिकारियों को तबादला कर दिया। 13 जिलों के जिलाधिकारी भी बदले गए हैं।

उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल।

UP IAS Transfer News: उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। योगी सरकार ने 29 आईएएस अधिकारियों को तबादला कर दिया। कई जिलों के डीएम भी बदले गए हैं। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार, कुशीनगर, मुजफ्फरनगर, आजमगढ़, फतेहपुर, प्रयागराज, आगरा, शाहजहांपुर, जौनपुर, शामली, हमीरपुर, हाथरस, अमरोहा, मैनपुरी के जिलाधिकारियों को बदल दिया गया है।

शासन ने आगरा के जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी को प्रभारी राहत आयुक्त, प्रभारी चकबंदी आयुक्त व विशेष सचिव राजस्व की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा मैनपुरी के जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह को प्रभारी महानिदेशक प्राविधिक शिक्षा बनाया गया है। आईएएस अधिकारी नवीन कुमार जीएस को सचिव सिंचाई का कार्यभार सौंपा गया है।

यहां देखें पूरी लिस्ट-

UP IAS Transfer.

UP IAS Transfer List.

इन जिलों में बदले गए डीएम

योगी सरकार ने कुशीनगर के जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर का कार्यभार सौंपा है। इसके अलावा आजमगढ़ के डीएम विशाल भारद्वाज को कुशीनगर, प्रयागराज डीएम नवनीत सिंह चहल को आजमगढ, शामली जिलाधिकारी रविंद्र सिंह को फतेहपुर, जौनपुर डीएम को जिलाधिकारी प्रयागराज, मुजफ्फरनगर डीएम को आगरा, फिरोजाबाद नगर आयुक्त को हमीरपुर डीएम, हमीरपुर डीएम को हाथरस भेजा है।

End Of Feed