जिसे राहुल गांधी ने 'ठग' बताया वो 32 लाख करोड़ ला रहे? यूपी में निवेश का डंका, दुनिया में चर्चा...विपक्ष को किस बात की आशंका?

UP Investors Summit : राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले योगी के लिए ठग जैसे शब्द का इस्तेमाल किया था तो वहीं आज अखिलेश यादव ने इस समिट को सिर्फ दिखावा और पैसे की बर्बादी बताया, हालांकि इन्हीं अखिलेश के राज में यूपी में एक भी इन्वेस्टर समिट नहीं हुआ। सरकार के मुताबिक उसे इस समिट के जरिए 32 लाख करोड़ के निवेश का प्रस्ताव मिला है। पीएम मोदी ने बढ़ते यूपी और योगी ने 1 ट्रिलियन इकोनॉमी वाले यूपी के लिए कैसे हुंकार भरी।

UP Investors Summit : यूपी में आज से ग्लोबल इनवेस्टर समिट की शुरुआत हुई है। खुद पीएम मोदी ने इस समिट का उद्घाटन किया जिसमें अंबानी, बिड़ला से लेकर 13 अन्य देशों के बिजनेसमैन उपस्थित रहे। सरकार के मुताबिक उसे इस समिट के जरिए 32 लाख करोड़ के निवेश का प्रस्ताव मिला है। समिट के दौरान योगी ने साफ कर दिया कि यूपी जल्द ही 1 ट्रिलियन इकोनॉमी के टारगेट को हासिल कर लेगा लेकिन इसके ठीक उलट विपक्ष इसे सिर्फ पॉलिटिकल स्टंट और पैसे की बर्बादी बता रहा है। राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले योगी के लिए ठग जैसे शब्द का इस्तेमाल किया था तो वहीं आज अखिलेश यादव ने इस समिट को सिर्फ दिखावा और पैसे की बर्बादी बताया, हालांकि इन्हीं अखिलेश के राज में यूपी में एक भी इन्वेस्टर समिट नहीं हुआ। पीएम मोदी ने बढ़ते यूपी और योगी ने 1 ट्रिलियन इकोनॉमी वाले यूपी के लिए कैसे हुंकार भरी।

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक कॉमन प्लेटफॉर्म बनाने का ये मंच उन उपलब्धियों को आदरणीय प्रधानमंत्री जी के विजन के मुताबिक उत्तरप्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर इकॉनोमी बनाने की दिशा में प्रयास का अभिन्न हिस्सा है। लखनऊ में इस समिट के लिए अंबानी बिड़ला समेत देश और दुनिया के बड़े बिजनेसमैन मौजूद हैं।

आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के एक वक्तव्य का एक अंश याद आता है जो काफी वायरल भी हुआ था। आपने सर कहा था UP+ योगी बहुत है उपयोगी।

End Of Feed