Gorakhpur,Shamli Expressway Update: UP का सबसे लंबा होगा गोरखपुर-शामली एक्‍सप्रेसवे, हरियाणा-पंजाब पहुंचने में नहीं लगेगी देरी

Gorakhpur-Shamli Expressway Update: गोरखपुर से पश्चिमी यूपी और पंजाब जाने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है। सरकार गोरखपुर-शामली एक्‍सप्रेसवे का निर्माण कराने जा रही है। इससे हरियाणा और पंजाब की दूरी भी कम हो जाएगी।

गोरखपुर-शामली एक्‍सप्रेसवे

Gorakhpur-Shamli Expressway Update: उत्तर प्रदेश के कई शहरों की बेहतर कनेक्टिविटी के सीएम सिटी गोरखपुर से शामली तक ग्रीनफील्‍ड एक्‍सप्रेसवे का निर्माण होने जा रहा है। यह प्रदेश का सबसे लंबे एक्सप्रेसवे होगा। इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 700 किलोमीटर तक होगी। इस लंबे एक्‍सप्रेसवे के निर्माण के बाद हरियाणा और पंजाब की दूरी बहुत कम हो जाएगी। फिलहाल, एक्‍सप्रेसवे निर्माण को लेकर डीपीआर तैयार कर ली गई है। गोरखपुर-शामली एक्‍सप्रेसवे प्रदेश के 22 जिलों को कवर करेगा। जिन गावों से एक्सप्रेसवे गुजरना है, वहां के किसानों की जमीन अधिग्रहण कर का कार्य भी जारी है। इससे 22 जिलों के बड़ी संख्या में किसानों को आर्थिक फायदा होगा।
संबंधित खबरें
इस एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट की तैयारियां तेजी के साथ प्रगति पर हैं। हाल ही में लखनऊ में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने यूपी में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की बात कही थी। उन्होंने सड़कों का जाल बिछाने के लिए करोड़ों रुपये की परियोजना के शुभारंभ पर इस एक्प्रेसवे के निर्माण का ऐलान भी किया। इससे प्रदेश की सरकार और 22 जिलों के किसानों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं।
संबंधित खबरें

खास है गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे ( Gorakhpur-Shamli Expressway )

पिछले दिनों लखनऊ में केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 2024 तक यूपी को 5 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी जाएगी। इसमें 25,000 करोड़ रुपये की लागत से गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक 6 लेन का ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Green Field Expressway) हाईवे बनाया जा रहा है। वहीं, गोरखपुर से शामली तक 35,000 करोड़ रुपये की लागत (Green Field Expressway Project Cost) से एक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे की भी योजना बनाई गई है। इसके लिए जल्द ही टेंडर जारी किया जाएगा।
संबंधित खबरें
End Of Feed