UP Lucknow School Closed: लखनऊ में कब बंद होंगे स्कूल, देखें आधिकारिक जानकारी

UP Lucknow School Closed News Today in Hindi 2022: बढ़ती ठंड अब आपदा का रूप ले रही है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कड़ाके की ठंड की वजह से जनजीवन बिगड़ रहा है। वैसे तो यहां स्कूल टाइमिंग में तब्दीली की गई थी लेकिन छात्र व अभिवाहक स्कूल बंद होने का इंतजार कर रहे हैं, जानें कब तक आ सकता है स्कूल बंद के निर्देश

Up Lucknow School Closed

लखनऊ में कब बंद होंगे स्कूल

UP Lucknow School & Colleges Closed News Today in Hindi 2022: शीत लहर की स्थिति को देखते हुए लखनऊ के स्कूलों के समय को हाल ही में बदल दिया गया था, क्योंकि शहर में बढ़ती ठंड अब आपदा का रूप लेने लगी है। सिर्फ छात्र ही नही, बल्कि शिक्षक व अभिवाहक भी व्यवस्थाओं को लेकर चिंतित हैं। बता दें, लखनऊ में स्कूल सुबह 10 बजे से खुल रहे हैं। जबकि छात्र व अभिवाहक स्कूल बंद होने का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद की जारी है कि 31 दिसंबर को नई घोषणा की जा सकती है।

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, क्रिसमस के बाद झांसी में पारा 5.1 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था, जिससे यह राज्य का सबसे ठंडा हिस्सा बन गया था, ऐसी ही कुछ हालत आसपास के इलाकों के साथ राजधानी लखनऊ का भी है। लखनऊ में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 21.6 डिग्री और 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कब तक रहेगा सुबह 10 बजे से स्कूल

डीएम द्वारा निर्देश के अनुसार, लखनऊ में स्कूल अभी 31 दिसंबर 2022 तक सुबह 10 बजे से चलेंगे। इसे लेकर एक आधिकारिक ट्वीट भी किया गया था, जिसे यहां से देखा जा सकता है —

lucknow.nic.in से देखें अपडेट

DM Order Regarding School के अनुसार शीत लहर के कारण स्कूल पहुंचने में कठिनाई को देखते हुए, स्कूल के समय को 31 दिसंबर, 2022 तक सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक करने का अनुरोध किया गया है। जिले में कक्षा 01 से 08 तक संचालित सभी परिषदीय सहायता प्राप्त बोर्ड विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया गया है। साथ ही इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को भी कहा है। इस आदेश की सत्यता की जांच स्कूल प्रबंधन, अभिभावक व विद्यार्थी जिले की वेबसाइट lucknow.nic.in पर कर सकते हैं।

कब से बंद होंगे स्कूल

कड़ाके की ठंड से ठिठुरन की स्थिति बनी हुई है, लोग काम काज छोड़कर आग तापने और घर में रहने को मजबूर दिख रहे हैं, ऐसे में स्कूल बंद की कोई जानकारी नहीं आई है। उम्मीद की जा रही है कि यही नए साल तक यही स्थिति बनी रही तो तत्काल रूप से अवकाश की घोषणा की जा सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    Times Now Digital author

    Professionals & enthusiasts who write about politics to science, from economy to education, from local issues to national events and global affairs, t...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited