UP Lucknow School Closed: लखनऊ में कब बंद होंगे स्कूल, देखें आधिकारिक जानकारी

UP Lucknow School Closed News Today in Hindi 2022: बढ़ती ठंड अब आपदा का रूप ले रही है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कड़ाके की ठंड की वजह से जनजीवन बिगड़ रहा है। वैसे तो यहां स्कूल टाइमिंग में तब्दीली की गई थी लेकिन छात्र व अभिवाहक स्कूल बंद होने का इंतजार कर रहे हैं, जानें कब तक आ सकता है स्कूल बंद के निर्देश

लखनऊ में कब बंद होंगे स्कूल

UP Lucknow School & Colleges Closed News Today in Hindi 2022: शीत लहर की स्थिति को देखते हुए लखनऊ के स्कूलों के समय को हाल ही में बदल दिया गया था, क्योंकि शहर में बढ़ती ठंड अब आपदा का रूप लेने लगी है। सिर्फ छात्र ही नही, बल्कि शिक्षक व अभिवाहक भी व्यवस्थाओं को लेकर चिंतित हैं। बता दें, लखनऊ में स्कूल सुबह 10 बजे से खुल रहे हैं। जबकि छात्र व अभिवाहक स्कूल बंद होने का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद की जारी है कि 31 दिसंबर को नई घोषणा की जा सकती है।

संबंधित खबरें

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, क्रिसमस के बाद झांसी में पारा 5.1 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था, जिससे यह राज्य का सबसे ठंडा हिस्सा बन गया था, ऐसी ही कुछ हालत आसपास के इलाकों के साथ राजधानी लखनऊ का भी है। लखनऊ में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 21.6 डिग्री और 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

संबंधित खबरें

कब तक रहेगा सुबह 10 बजे से स्कूल

संबंधित खबरें
End Of Feed