UP: रामलीला में हनुमान की भूमिका निभा रहे शख्स की हार्ट अटैक से हुई मौत, देखें-VIDEO
Fatehpur: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हनुमान का किरदार निभा रहे शख्स लाइव शो के दौरान परफॉर्म के बीच अचानक से गिर पड़े। इसके बाद लोग उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। कहा जा रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। इस घटना के बाद वहां बैठे दर्शक दंग रह गए। पिछले कुछ दिनों से ऐसी अचानक मौत का सिलसिला लगातार जारी है।
हनुमान की भूमिका निभा रहे शख्स की हार्ट अटैक से हुई मौत।
मुख्य बातें
- रामलीला में हनुमान की भूमिका निभा रहे शख्स की हार्ट अटैक से हुई मौत
- लाइव शो के दौरान शख्स को आया हार्ट अटैक
- यूपी के फतेहपुर जिले की घटना
Fatehpur: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में रविवार को रामलीला में हनुमान की भूमिका निभा रहे करीब 50 साल के रामस्वरूप की मंच पर ही लाइव शो के दौरान मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हनुमान का किरदार निभा रहे शख्स लाइव शो के दौरान परफॉर्म के बीच अचानक से गिर पड़े। इसके बाद लोग उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। कहा जा रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। इस घटना के बाद वहां बैठे दर्शक दंग रह गए। पिछले कुछ दिनों से ऐसी अचानक मौत का सिलसिला लगातार जारी है।संबंधित खबरें
रामलीला में हनुमान की भूमिका निभा रहे शख्स की हार्ट अटैक से हुई मौतसंबंधित खबरें
जब डांस करते-करते 'पार्वती' को आया हार्ट अटैक
पिछले कुछ समय से कई लोगों की हार्ट अटैक से इस तरह मौत हुई है, जिसने सभी को चौंकाया है। सोशल मीडिया पर भी इस तरह के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। पिछले महीने जम्मू-कश्मीर में 'पार्वती' बने एक शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। जम्मू के बिश्नेह तहसील की ये घटना थी। यहां एक जागरण का आयोजन किया गया था, जिसमें योगेश गुप्ता नाम का शख्स पार्वती का रोल प्ले कर रहा था। इस दौरान वो ओम नम: शिवाय की धुन पर डांस कर रहा था। बहुत जोश में शख्स धुन पर डांस कर रहा था। डांस करते-करते वो नीचे गिर पड़ा, उसने उठने की भी कोशिश की...लेकिन, वो उठ नहीं पा रहा था।संबंधित खबरें
इसके बाद लोगों को लगा कि ये डांस का ही कोई पार्ट है, लेकिन जब गाना खत्म हो गया तो भी वो नहीं उठा तो इसके बाद कुछ लोगों ने जब पास जाकर देखा तो वो बेहोश पड़ा था। आनन-फानन में उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टर ने बताया कि हार्ट अटैक से उसकी मौत हुई है। घटना का वीडियो बाद में काफी वायरल भी हुआ था। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited