शादी से पहले छुपाई HIV पॉजिटिव होने की बात, जब पत्नी हुई संक्रमित तो मायके छोड़कर हुआ फरार
Meerut News: पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि आरोपी पहले से ही एचआईवी से संक्रमित था, लेकिन उसने शादी के दौरान इस बात को छुपाया था। शादी के बाद उनकी बेटी भी इस बीमारी से संक्रमित हो गई और उसे एड्स हो गया।
पत्नी को संक्रमित करने के बाद पति हुआ फरार
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि उसका पति HIV पॉजिटिव था, लेकिन शादी के दौरान उसने यह बात छुपाई। जब महिला भी एचआईवी संक्रमित हो गई तो उसका पति उसे मायके छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने महिला के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संबंधित खबरें
मामला मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, यहां रहने वाले व्यक्ति ने 2021 में अपनी बेटी की शादी जानी थाना क्षेत्र के युवक से की थी। परिजनों का दावा है कि उन्होंने शादी में 15 लाख रुपये खर्च करके बड़ी धूमधाम से अपनी बेटी को विदा किया था। इसके बावजूद ससुराल वाले और दहले की मांग करते थे और उनकी बेटी को भी प्रताड़ित करते थे। संबंधित खबरें
HIV संक्रमित होने की बात छुपाई
पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि आरोपी पहले से ही एचआईवी से संक्रमित था, लेकिन उसने शादी के दौरान इस बात को छुपाया था। शादी के बाद उनकी बेटी भी इस बीमारी से संक्रमित हो गई और उसे एड्स हो गया। धीरे-धीरे उसकी हालत बिगड़ने लगी तो आरोपी पति उसके साथ मारपीट करने लगा और उसे मानसिक रूप से भी प्रताड़ित करने लगा, इसके बाद वह उसे मायके छोड़कर चला गया। संबंधित खबरें
ब्लड जांच में सामने आई एड्स की बात
पीड़िता के परिजनों ने बताया कि जब उनकी बेटी की हालत बिगड़ने लगी तो उन्होंने कई जगह अपनी बेटी का इलाज कराया। ब्लड जांच में सामने आया कि उनकी बेटी को एड्स है, जिसके बाद उन्होंने कई बड़े अस्पतालों में अपनी बेटी का इलाज कराया। मायके पक्ष का आरापे है कि उनकी बेटी जब अस्पताल में भर्ती थी बुलाने के बावजूद उसका पति उसे देखने नहीं आया। परिवारीजनों का आरोप है कि आरोपी ने उनकी बेटी को एक्सपाइरी दवाइयां भी खिलाईं। उधर, इस मामले में पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी के बीच विवाद का एक मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited