UP Nagar Nikay Chunav 2022 Date: कब होगें यूपी निकाय चुनाव? आज हाईकोर्ट के फैसले पर सबकी नजर

UP Nagar Nikay Chunav 2022 Date: इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ (Lucknow) पीठ नगर निकाय चुनाव के मुद्दे पर आज भी अहम सुनवाई करेगी। आज अगर कोर्ट फैसला नहीं देता है तो फिर मामला जनवरी तक टल जाएगा।

प्रतीकात्मक तस्वीर

UP Nagar Nikay Chuanv 2022: इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) की लखनऊ पीठ (Lucnknow News) ने स्थानीय निकाय चुनाव मामले आज अहम सुनवाई करने का निर्देश दिया। इससे पहले कोर्ट ने चुनाव की अधिसूचना जारी करने पर लगी रोक मामले के निपटान होने तक के लिए बढ़ा दी थी। अगर आज फैसला नहीं आता है तो फिर कोर्ट का विंटर वकेशन (Winter Vactio) शुरू हो जाएगा और सुनवाई जनवरी के पहले सप्ताह में होगी। वहीं एक सवाल सबके मन में है कि कि अगर राज्य में चुनाव को लेकर फैसला और टला तो आगे क्या होगा। ओबीसी आरक्षण को लेकर जो याचिकाएं दायर की गई थी उसे लेकर उत्तर प्रदेश सरकार 20 दिसंबर को ही सुनवाई के दौरान अपना जवाबी हलफनामा दाखिल कर दी है।

तो टल जाएंगे चुनाव?उत्तर प्रदेश में अगले साल फरवरी में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट होना है जिसके लिए यूपी सरकार लगातार जुटी हुई है दुनियाभर के निवेशकों सेसंपर्क कर रही है। अभी तक उत्तर प्रदेश में हजारों करोड़ के निवेश प्रस्तावों पर हस्ताक्षर हो चुके हैं। वहीं मार्च में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं होनी हैं और अगर ऐसे में चुनाव को लेकर अगर फैसला नहीं आता है तो निकाय चुनाव लंबा टल सकते हैं और चुनावी कार्यक्रम कम से कम तीन महीने आगे जा सकता है।

End Of Feed