उत्तर प्रदेश में हुआ कमाल! शाहजहांपुर में 150 साल पुराने हनुमान मंदिर को बिना तोड़े नेशनल हाईवे से किया शिफ्ट

Hanuman Temple Shifting: यूपी के शाहजहांपुर में 150 वर्ष पुराने हनुमान मंदिर को जैकों की मदद से नेशनल हाईवे से पीछे शिफ्ट किया जा रहा है। डेढ़ महीने में यह मंदिर हाईवे से शिफ्ट कर दिया जाएगा। जिसके बाद मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। यह मंदिर नेशनल हाईवे की फोरलेन करने के बाद बीच में आ गया है, इसके बाद ही इसे शिफ्ट किया जा रहा है।

shajhanpur Newsshajhanpur Newsshajhanpur News

मंदिर को बिना तोड़े नेशनल हाईवे से किया शिफ्ट

मुख्य बातें
  • शाहजहांपुर में 500 जैक की मदद से शिफ्ट किए जा रहे 'बजरंग बलि'
  • तीन महीने से चल रहा मंदिर को शिफ्ट करने का कार्य
  • डेढ़ माह में शिफ्ट हो जाएगा हनुमान मंदिर

Hanuman Temple Shifting: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में 150 वर्ष पुराने हनुमान मंदिर को 500 जैक की मदद से नेशनल हाईवे से शिफ्ट करने का काम किया जा रहा है। तीन महीने से मंदिर को शिफ्ट करने का कार्य चल रहा है। हनुमान मंदिर को अब तक कई फीट पीछे खिसका दिया गया। तिलहर एसडीएम राशि कृष्णा ने मंदिर को शिफ्ट करने को लेकर मीडिया को जानकारी दी है। आपको बता दें कि यूपी में पहली बार इंजीनियरों की नई तकनीक की मदद से मंदिर को 16 फीट पीछे शिफ्ट कर दिया गया है। डेढ़ माह के अंदर यह पूरा मंदिर शिफ्ट हो जाएगा। इसके शिफ्ट होते ही हाईवे को खोल दिया जाएगा। लाखों लोगों की आस्था के केंद्र इस मंदिर को सूझबूझ के साथ इस तरीके से शिफ्ट किया जा रहा है, कि किसी की भावनाएं आहत न हों।

आपको बता दें कि थाना तिलहर इलाके के नेशनल हाईवे 24 पर कछियाना खेड़ा में करीब 150 साल पुराना प्रसिद्ध हनुमान मंदिर है। यह मंदिर नेशनल हाईवे को फोरलेन करने के बाद बीच में आ गया है। पांच वर्ष पहले इस मंदिर को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई थी, लेकिन हिंदू संगठनों के विरोध के बाद मंदिर को हटाने का कार्य रोक दिया गया था।

मंदिर को 16 फीट तक पीछे खिसकाया गया

End Of Feed