Yogi Cabinet Meeting : यूपी के विकास को लगेंगे पंख, एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किए जाएंगे ये 23 बस स्टैंड

Bus Port In UP: उत्तर प्रदेश में बस स्टैंड को एयरपोर्ट की तर्ज पर बस पोर्ट बनाने के लिए योगी कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है। इससे वर्तमान में मौजूद 23 बस स्टैंड को बस पोर्ट में बदल दिया जाएगा, जिससे बस स्टैंड पर भी आम लोग एयरपोर्ट वाली सुविधा ले पाएंगे। इसके लिए सरकार ने सार्वजनिक निजी भागीदारी को प्रोत्साहन दिया है।

Yogi Cabinet Meeting : यूपी के विकास को लगेंगे पंख, एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किए जाएंगे ये 23 बस स्टैंड (Pic: ANI)

Yogi Cabinet Decision: उत्तर प्रदेश में बस से सफर करने वाले लोगों के लिए प्रदेश की सरकार बड़ी खुशखबरी देने जा रही हैं। दरअसल, मंगलवार को योगी सरकार की कैबिनेट का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में प्रदेश की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के 23 बस स्टैंड को सार्वजनिक निजी भागीदारी (Public Private Partnership) के तहत एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि भविष्य में जब यह प्लान सफलतापूर्वक बनकर तैयार होगा तो प्रदेश में रहने वाले आम लोगों को एयरपोर्ट वाली कई प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।

संबंधित खबरें

ये है वो बस स्टैंड

वहीं, परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने कैबिनेट में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि गाजियाबाद के साहिबाबाद, आगरा के ट्रांसपोर्ट नगर और ईदगाह, मथुरा के पुराना बस स्टैंड, कानपुर के कानपुर सेंट्रल, वाराणसी के कैंट, प्रयागराज के जीरो रोड और लखनऊ के अमौसी बस स्टैंड को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत बस स्टैंड को एयरपोर्ट की तर्ज पर बस पोर्ट बनाने का प्रस्ताव मंजूर किया गया है।

संबंधित खबरें

उन्होंने बताया कि लखनऊ के चारबाग, गोरखपुर के गोरखपुर, अयोध्या के अयोध्याधाम, अलीगढ़ के रसूलाबाद, बरेली के सैटेलाइट, रायबरेली और मिर्जापुर में बस पोर्ट के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। जबकि बुलंदशहर के बुलंदशहर और मेरठ के गढ़मुक्तेश्वर एयरपोर्ट की तर्ज पर बस पोर्ट बनाने का प्रस्ताव को मंजूर किया गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed